राहुल गाँधी को सुप्रीम कोर्ट से राहत ,काँग्रेस के साथ INDIA वाले भी खुश हुए ,देर शाम लालू से मिले राहुल

कांग्रेस नेता राहुल गांधी को “मोदी सरनेम केस “में सुप्रीम कोर्ट ने राहत दे दी | सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें मानहानि का दोषी पाए जाने पर मिली 2 साल की सजा पर रोक लगा दी है ,अब वह संसद में जाकर भागीदारी कर सकते हैं और उनके सांसदी भी बहाल हो जाएगी |यदि इस सजा पर रोक नहीं लगती तो राहुल गांधी सांसदी से तो अयोग्य तो हो ही जाते और आगे भी 8 साल तक चुनाव नहीं लड़ सकते थे ,ऐसे में सुप्रीम कोर्ट का फैसला राहुल गांधी कांग्रेस और INDIA के तौर पर बने पूरे विपक्षी गठबंधन के लिए बहुत बड़ी राहत की खबर है |

गौरतलब है केस की सुनवाई के दौरान सुप्रीम कोर्ट की बेंच ने कहा कि हम यह जानना चाहते हैं कि अधिकतम सजा ही क्यों दी गई यदि जज ने 1 साल और 11 महीने की सजा दी होती तो वह आयोग घोषित ना होते |इस पर पूर्णेश मोदी के वकील ने कहा कि ऐसी सजा शायद इसलिए दी गई क्योंकि राहुल गांधी को पहले ही हिदायत दी गई थी लेकिन उनके बर्ताव में कोई बदलाव नहीं आया था शीर्ष  अदालत ने कहा कि यदि इस केस में 1 दिन की भी सजा कम होती तो राहुल गांधी सांसद रहते| सुप्रीम कोर्ट ने यह भी कहा निचली अदालत के न्यायाधीश द्वारा अधिकतम सजा देने का कोई कारण नहीं बताया गया अंतिम फैसला आने तक दोष सिद्धि के आदेश पर रोक लगाने की जरूरत है |सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि ये  मामला किसी एक शख्स का नहीं बल्कि पूरे संसदीय क्षेत्र का है ,कैसे उन्हें उनके नुमाइंदे से वंचित किया जा सकता है |

You may have missed