दानापुर से बेंगलुरु एवं दरभंगा से एरणाकुलम के लिए स्पेशल ट्रेन का परिचालन

यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ के मद्देनजर उनकी सुविधा हेतु दानापुर से एसएमभी बेंगलुरु एवं दरभंगा से एरणाकुलम के लिए एक-एक जोड़ी स्पेशल ट्रेन का परिचालन किया जायेगा ।

1. गाड़ी सं. 03253/03254 दानापुर-एसएमभी बेंगलुरु-दानापुर स्पेशल – (पं. दीनदयाल उपाध्याय जं.-प्रयागराज छिवकी-जबलपुर-नागपुर-विजयवाड़ा-काटपाडी के रास्ते) यह स्पेशल दानापुर से 21.11.2022 से 12.12.2022 तक प्रत्येक सोमवार को तथा एसएमभी बेंगलुरु से 24.11.2022 से 15.12.2022 तक प्रत्येक गुरूवार को परिचालित की जायेगी ।

गाड़ी सं. 03253 दानापुर-एसएमभी बेंगलुरु स्पेशल दिनांक 21.11.2022 से 12.12.2022 तक प्रत्येक सोमवार को दानापुर से 18.10 बजे खुलकर 18.39 बजे आरा, 19.33 बजे बक्सर एवं 21.14 बजे पं.दीनदयाल उपाध्याय जं. पर रूकते हुए बुधवार को 18.20 बजे एसएमभी बेंगलुरु पहुंचेगी।

वापसी में, गाड़ी सं. 03254 एसएसभी बेंगलुरु-दानापुर स्पेशल दिनांक 24.11.2022 से 15.12.2022 तक प्रत्येक गुरूवार को एसएमभी बेंगलुरु से 07.50 बजे खुलकर शनिवार को 04.08 बजे पं. दीनदयाल उपाध्याय जं., 05.40 बजे बक्सर, 06.53 बजे आरा स्टेशनों पर रूकते हुए 08.00 बजे दानापुर पहुंचेगी ।

इस स्पेशल ट्रेन में 2AC का 01 कोच, 3AC के 03 कोच, स्लीपर क्लास के 12, साधारण श्रेणी के 06 एवं एसएलआर के 02 कोच सहित कुल 24 कोच होंगे ।

2 .गाड़ी सं. 05555/05556 दरभंगा-एरणाकुलम-दरभंगा स्पेशल – (समस्तीपुर-बरौनी- किउल-झाझा-जसीडीह-धनबाद-बोकारो-रांची के रास्ते) यह स्पेशल दरभंगा से 21.11.2022 से 12.12.2022 तक प्रत्येक सोमवार को तथा एरणाकुलम से 24.11.2022 से 15.12.2022 तक प्रत्येक गुरूवार को परिचालित की जायेगी ।

गाड़ी सं. 05555 दरभंगा-एरणाकुलम स्पेशल दिनांक 21.11.2022 से 12.12.2022 तक प्रत्येक सोमवार को दरभंगा से 21.15 बजे खुलकर 22.30 बजे समस्तीपुर, 23.40 बजे बरौनी, 01.15 बजे किउल, 02.25 बजे झाझा, 03.02 बजे जसीडीह एवं 05.55 बजे धनबाद स्टेशन पर रूकते हुए गुरूवार को 06.00 बजे एरणाकुलम पहुंचेगी।

वापसी में, गाड़ी सं. 05556 एरणाकुलम-दरभंगा स्पेशल दिनांक 24.11.2022 से 15.12.2022 तक प्रत्येक गुरूवार को एरणाकुलम से 21.00 बजे खुलकर रविवार को 06.30 बजे दरभंगा पहुंचेगी।

इस स्पेशल ट्रेन में 2AC का 01 कोच, 3AC के 03 कोच, स्लीपर क्लास के 12, साधारण श्रेणी के 06 एवं एसएलआर के 02 कोच सहित कुल 24 कोच होंगे ।

You may have missed