नीतीश के सत्ता से हटने का आशीर्वाद माँगा सम्राट चौधरी ने
बिहार विधान परिषद के नेता प्रतिपक्ष सम्राट चौधरी इन दिनों विधानमंडल की बैठकों में पगड़ी बांधे हुए नजर आते हैं कल उनकी पगड़ी पर नजर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के पड़ी और उनसे एक पूछ लिया कि आप पगड़ी क्यों बांधे गी तब सम्राट चौधरी न कि आप पगड़ी क्यों बांधे हुए हैं तब सम्राट चौधरी ने कहा कि आप को सत्ता से हटाने के लिए पगड़ी बांधे हुए हैं इस पर नीतीश ने कहा और सब क्या हाल है तब सम्राट चौधरी ने इस सब ठीक है लेकिन इस मामले में आपके आशीर्वाद की जरूरत है सम्राट चौधरी के इस जवाब के बाद नीतीश कुमार ने चुप्पी साध ली और हल्का मुस्कुराते देखे गए जैसा कि आपको मालूम है सम्राट चौधरी अभी बिहार विधान परिषद के नेता विरोधी दल बने हुए हैं और वह हमेशा पगड़ी बांध करें सदन में आते हैं और यह पगड़ी वह नेता प्रतिपक्ष बनने के बहुत पहले से हैं बांध रहे हैं क्योंकि उन्होंने एक प्रतिज्ञा की है कि जब तक नीतीश कुमार को वह सत्ता से हटा नहीं रहते हैं तब तक बे पगड़ी नहीं खोलेगें,