पूर्व मध्य रेल की आय में 25.61 प्रतिशत की वृद्धि,
पूर्व मध्य रेल कोे चालू वित्त वर्ष 2022-23 के प्रथम तिमाही अर्थात अप्रैल से जून, 2022 तक यात्री यातायात, माल ढुलाई सहित अन्य सभी स्रोतों से प्राप्त होने वाले आय में उल्लेखनीय वृद्धि के साथ कुल 6837.16 करोड़ रूपए की प्रारंभिक आय प्राप्त हुई जो पिछले वर्ष के जून माह तक प्राप्त प्रारंभिक आय 5443.22 करोड़ रूपये के तुलना में 25.61 प्रतिशत अधिक है । जबकि सिर्फ जून, 2022 में कुल 2301.82 करोड़ रूपए प्राप्त हुए जो पिछले वर्ष की समान अवधि अर्थात जून, 2021 में प्राप्त कुल आय 1774.15 करोड़ रूपए की तुलना में 29.74 प्रतिशत अधिक है तथा यह आय किसी भी वर्ष के जून माह में प्राप्त आय की तुलना में सर्वाधिक है ।
चालू वित्त वर्ष के जून माह तक यात्री यातायात से 837.23 करोड़ रूपए की आय प्राप्त हुई । यह आय पिछले वर्ष के जून माह तक प्राप्त आय 417.66 करोड़ की तुलना में लगभग दोगुनी है । जबकि सिर्फ जून, 2022 में यात्री यातायात से 274.48 करोड़ रूपए प्राप्त हुए जो पिछले वर्ष की समान अवधि अर्थात जून, 2021 में यात्री यातायात से प्राप्त आय 249.43 करोड़ रूपए की तुलना में 10.04 प्रतिशत अधिक है ।
माल ढुलाई के क्षेत्र में उत्साहवर्द्धक वृद्धि दर्ज की गई है । इस क्रम में वर्ष 2022-23 के जून माह तक पूर्व मध्य रेल द्वारा 46.05 मिलियन टन का माल लदान किया गया जो पिछले वित्तीय वर्ष के इसी अवधि में किये गये माल लदान 41.17 मिलियन टन की तुलना में 11.84 प्रतिशत अधिक है। पूर्व मध्य रेल द्वारा की गई इस माल ढुलाई से पिछले वर्ष प्राप्त आय 4948.49 करोड रूपए की तुलना में 17.55 प्रतिशत वृद्धि के साथ 5817.08 करोड़ रूपए प्राप्त हुए । जबकि सिर्फ जून, 2022 में माल ढूलाई से 1986.06 करोड़ रूपए प्राप्त हुए जो पिछले वर्ष की समान अवधि अर्थात जून, 2021 में माल ढुलाई से प्राप्त आय 1494.05 करोड़ रूपए की तुलना में 32.93 प्रतिशत अधिक है तथा यह आय किसी भी वर्ष के जून माह में प्राप्त आय की तुलना में सर्वाधिक है ।
इसी क्रम में अन्य कोचिंग से प्राप्त आय में भी 75.01 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गयी और यह पिछले वित्तीय वर्ष के जून माह तक अन्य कोचिंग से प्राप्त आय 49.38 करोड़ रूपये की तुलना में 86.42 करोड़ रूपये रही । जबकि सिर्फ जून, 2022 में अन्य कोचिंग से 30.81 करोड़ रूपए प्राप्त हुए जो पिछले वर्ष की समान अवधि अर्थात जून, 2021 में अन्य कोचिंग से प्राप्त आय 15.92 करोड़ रूपए की तुलना में 93.53 प्रतिशत अधिक है तथा यह आय किसी भी वर्ष के जून माह में प्राप्त आय की तुलना में सर्वाधिक है ।