बेखौफ अपराधियों ने चलती ट्रेन में की गोलीबारी , तीन यात्री घायल
न्यूज़ डेस्क – राज्य में अपराध की घटना लगातार बढती जा रही। अपराधी इतने बेखौफ हो गए की ट्रेन में भी अपराधिक घटनाओं को भी अंजाम देने लगे है। आज खुसरुपुर स्टेशन पर झाझा-पटना मेमू ट्रेन में गोलीबारी में तीन यात्री गोली लगने से घायल। घायलों को पटना रेफर किया जा रहा है।
बताया जाता है कि मेमू के मंझौली हाल्ट से खुलते ही एक सख्स को लक्ष्य कर कोई दर्जन भर राउंड गोली चलाई गई। ट्रेन में मची अफरातफरी के दौरान खुसरुपुर में ट्रेन के धीमी होते ही हमलावर उतर गए और भाग निकले।
गोलीबारी में सालिमपुर थाना के सम्म्तपुर निवासी सुनील प्रसाद को कमर के नीचे दो गोली लगी है। सुनील को मारने के लिए चलाई गई गोली आसपास बैठी दो महिलाओं को भी गोली लग गई। महिला की पहचान वैशाली जिला के जुड़ावनपुर थाना के मोहनपुर निवासी प्रमोद दास की पत्नी ललिता देवी व सलीमपुर थाना क्षेत्र के हिदायतपुर निवासी देवकी साव की पत्नी दरपनिया देवी के रूप में हुई है।