बगहा में ट्रेन से भारी मात्रों में मिला शराब के साथ एक तस्कर को किया गया गिरफ्तार
न्यूज़ डेस्क :- बतादे की रेल एस.पी के आदेश पर नरकटियागंज इंस्पेक्टर के के सिंह ने नेतृत्व में रेल पुलिस ने गरीब रथ एक्सप्रेस ट्रेन में सघन जांच के दौरान भारी मात्रा में मंहगे शराब बरामद किया है जीआरपी इंस्पेक्टर केके सिंह ने बताया की गुरुवार शाम में गरीब रथ एक्सप्रेस में महंगे ब्रांड के 750ml का 140 पीस रेलवे पुलिस ने छापेमारी कर बरामद किया।
इसके साथ ही एक तस्कर को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया गया| तस्कर मोतिहारी जिला के शांतिपुर वार्ड नंबर 23 निवासी राम कुमार पुत्र बृंदा प्रसाद को गिरफ्तार किया| जब की भीड़ का फायदा उठा कर तीन अन्य तस्कर भागने में कामयाब हो गए हैं। ब्रांड को देख कर लग रहा है कि किसी बड़े आयोजन के लिए इसे दिल्ली से तस्करी कर लाया जा रहा था ।
उन्होंने बताया कि जहां से शराब खरीदी गई है वहां तकरीबन इसकी कीमत 1 लाख 10 हजार रुपया हो सकता है । जबकि बिहार में इसका कीमत 4 लाख तक पहुंच जाएगा। जॉनी वेकर 23 पीस, ब्लैक लेबेल व्हिस्की 23 पीस, रेड लेबल व्हिस्की 71 पीस, चिवस रीगल 23 पीस गरीब रथ एक्सप्रेस के एसी बोगी G3 से बारामद हुआ।
रिपोर्ट:- रिभा कुमारी