राजधानी पटना स्थित श्री राज नर्सिंग इंस्टीट्यूट को बिहार सरकार ने बीएससी नर्सिंग की दी मान्यता ,संस्थान में खुशी की लहर
श्री राज नर्सिंग ट्रेनिंग एंड पारा मेडिकल संस्थान को आज बिहार सरकार के द्वारा बीएससी नर्सिंग की मान्यता प्रदान कर दी गई है ।इस मौके पर संस्थान के निदेशक डॉक्टर एन पी प्रियदर्शी ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और स्वास्थ्य मंत्री सम्राट चौधरी का आभार प्रकट करते हुए धन्यवाद भी दिया है , साथ ही हर्ष व्यक्त करते हुए कहा कि अब संस्थान के वैसे छात्र जो एएनएम और जीएनएम की पढ़ाई कर चुके हैं वो हमेशा से बीएससी नर्सिंग की पढ़ाई करने की जिज्ञासा जाहिर करते रहे थे और अब मान्यता मिल जाने के बाद उन छात्रों में एक उम्मीद जगी है कि वो अब जल्द ही बीएससी नर्सिंग कोर्स के लिए श्री राज नर्सिंग ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट मीठापुर,बस स्टैंड में एडमिशन ले सकेंगे और अपने सपने पूरे कर पाएंगे।
उन्होंने बताया कि कोर्स की अवधि चार साल है और इसमें आई.एस.सी विज्ञान के छात्र एडमिशन ले सकते हैं ।
बीएससी नर्सिंग की मान्यता मिलने के बाद संस्थान में बच्चों और पारामेडिकलकर्मियों के बीच मिठाईयां बांटी गई।
मौके पर संस्थान के सह निदेशक डाक्टर पुष्पा प्रियदर्शी,प्रिंसिपल एम के शर्मा , वाइस प्रिंसिपल संतोषी कुमारी वर्मा, प्रोफेसर डॉ बीलीएम ,डॉ अनूप गुप्ता ,डॉ धर्मेंद्र कुमार, जनक महार, निहारिका कुमार सहित संस्थान के शैक्षणिक एवम गैर शैक्षणिक कर्मियों के साथ छात्र-छात्राएं मौजूद रही।