साधु यादव के बयान पर HAM प्रवक्ता डॉ दानिश रिजवान का पलटवार|
![](https://news4headlines.com/wp-content/uploads/2021/12/WhatsApp-Image-2021-12-11-at-1.59.49-PM.jpeg)
न्यूज़ डेस्क:- साधु यादव के बयान पर HAM प्रवक्ता डॉ दानिश रिजवान का पलटवार| दानिश ने कहा कि मामा साधु यादव एक विकृत मानसिकता के व्यक्ति है।
उन्हें माफी मांगनी चाहिए इस तरह के ओचे बयान को लेकर। साथ ही हम पार्टी के प्रवक्ता ने ये भी कहा कि लालू यादव की बेटी जो सिंगापुर में रहती है रोहिणी आचार्य उनको भी लगातार अपने बयान को लेकर बिहार की जनता से माफी मांगनी चाहिए। ये दोनों मामा भांजी समाज के लिए कलंक है।
रिपोर्ट :- प्रतिमा