अंतिम चरण में करायपसुराय प्रखंड में हो रही पंचायत चुनाव
न्यूज़ डेस्क :- करायपसुराय प्रखंड में आज चुस्त-दुरुस्त सुरक्षा व्यवस्था के बीच शांतिपूर्ण ढंग से मतदान कार्य संपन्न हुई। इस दौरान कहीं से किसी अप्रिय घटना की जानकारी नहीं है। प्रखंड में 70 फिसदी मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। मतदान में महिलाए वह युवाओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।
प्रखंड के सांध पंचायत के बूथ संख्या 67 प्राथमिक विद्यालय वाहापर में 92 वर्षीय महेंद्र सिंह ने मतदान में हिस्सा लेकर लोगों को मतदान करने के लिए जागरूक किया।
इसी प्रकार डियांवा पंचायत के बूथ संख्या 94 उर्दू प्राथमिक विद्यालय में अल्पसंख्यक महिलाएं भी अच्छी खासी संख्या में वोटिंग की।
नालंदा जिला के अपर समाहर्ता नौशाद अहमद ने बताया कि मतदान शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुई कहीं भी किसी अप्रिय घटना की सूचना नहीं है।
रिपोर्ट :- रिभा कुमारी