दीपक तंवर ने देवली विधानसभा क्षेत्र से एनडीए समर्थित लोक जनशक्ति पार्टी रामविलास के प्रत्याशी के रूप में अपना नामांकन दाखिल किया

WhatsApp Image 2025-01-17 at 18.49.05

लोजपा (रामविलास) दिल्ली स्थित प्रधान कार्यालय मे पार्टी के केंद्रीय संसदीय बोर्ड की बैठक हुई। बैठक में दिल्ली विधानसभा चुनाव में देवली (अ.जा) विधानसभा से एनडीए समर्पित लोजपा (रामविलास) के प्रत्याशी दीपक तंवर के नाम पर गहन मंथन किया गया एवं बैठक में उपस्थित बोर्ड के सदस्यों के द्वारा पार्टी के संसदीय बोर्ड के राष्ट्रीय अध्यक्ष को अपने स्तर से निर्णय लेने के लिए अधिकृत किया गया। इसके तत्पश्चात लोजपा रा के प्रत्याशी के रूप में देवली (अ.जा.) विधानसभा से प्रत्याशी होने का संसदीय बोर्ड के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान द्वारा दीपक तंवर के नाम पर अंतिम मोहर लगी एवं पार्टी का उन्हें सिंबल दिया गया ।


आगे श्री चिराग ने कहा कि दीपक तंवर लम्बे समय तक बिना किसी स्वार्थ के अपने क्षेत्र मे लोगों के बीच काम किया है। दीपक तंवर दशकों से मेरे और मेरे पिता आदरणीय रामविलास पासवान जी के विचारों और सिद्धांतों के साथ जुड़े रहें। मुझे उम्मीद है कि वे बड़े अंतराल से जीतेंगे और लोक जनशक्ति पार्टी रामविलास का हर नेता ,हर कार्यकर्ता पूरी मेहनत के साथ एनडीए के हर प्रत्याशी को विजयी बनाने का काम करेगी।
आगे श्री चिराग ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि अभी दिल्ली मे जिस तरीके से मौजूदा सरकार के खिलाफ लोगों में आक्रोश है । पूर्व मुख्यमंत्री केजरीवाल जी के नीतियों एवं उनके झूठे वादों से जिस तरीके से दिल्ली की जनता लगभग पिछले एक दशक से परेशान है, इस बार दिल्ली की जनता बदलाव का मन बना ली है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी की सोच वाली सरकार इस बार दिल्ली में बनेगी। आगे श्री चिराग ने कहा कि मैं मानता हूं कि भारतीय जनता पार्टी के नेतृत्व में एक मजबूत एनडीए की सरकार 8 तारीख को परिणाम के बाद बनने जा रही है।


पार्टी के प्रदेश मीडिया प्रभारी कुंदन कुमार ने बताया कि उक्त अवसर पर पार्टी के जमुई सांसद सह प्रदेश संगठन प्रभारी अरुण भारती, राष्ट्रीय प्रधान महासचिव अब्दुल खालिक, दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष शंकर मिश्रा मौजूद थे।
पार्टी के प्रदेश मीडिया प्रभारी कुंदन कुमार ने बताया कि वहीं सिंबल मिलने के बाद दीपक तंवर ने देवली विधानसभा क्षेत्र से एनडीए समर्थित लोक जनशक्ति पार्टी रामविलास के प्रत्याशी के रूप में अपना नामांकन दाखिल किया। इस दौरान पार्टी के जमुई सांसद सह बिहार प्रदेश संगठन प्रभारी अरुण भारती मौजूद थे।

You may have missed