लोक सभा अध्यक्ष पटना, बिहार में 85वें अखिल भारतीय पीठासीन अधिकारी सम्मेलन (एआईपीओसी) का उद्घाटन करेंगे

New Delhi, May 28 (ANI): Lok Sabha Speaker Om Birla speaks at the inauguration of the new Parliament building, in New Delhi on Sunday. (ANI Photo)
लोक सभा अध्यक्ष श्री ओम बिरला सोमवार, 20 जनवरी, 2025 को पटना, बिहार में 85वें अखिल भारतीय पीठासीन अधिकारी सम्मेलन (एआईपीओसी) का उद्घाटन करेंगे।
राज्य सभा के उपसभापति, श्री हरिवंश; बिहार के उप मुख्य मंत्री, श्री सम्राट चौधरी और श्री विजय कुमार सिन्हा; बिहार सरकार के संसदीय कार्य मंत्री, श्री विजय कुमार चौधरी; बिहार विधान सभा में विपक्ष के नेता, श्री तेजस्वी प्रसाद यादव; बिहार विधान सभा के अध्यक्ष, श्री नंद किशोर यादव; बिहार विधान सभा के उपाध्यक्ष, श्री नरेन्द्र नारायण यादव; राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के विधानमंडलों के पीठासीन अधिकारी; बिहार सरकार के मंत्री, बिहार विधानमंडल के सदस्य और अन्य गणमान्य व्यक्ति इस अवसर की शोभा बढ़ाएंगे ।
इस दो दिवसीय सम्मेलन के दौरान, गणमान्य व्यक्ति ‘संविधान की 75वीं वर्षगांठ: संवैधानिक मूल्यों को सुदृढ़ करने में संसद और राज्य विधान निकायों का योगदान’ विषय पर विचार-विमर्श करेंगे।
मंगलवार, 21 जनवरी 2025 को बिहार के राज्यपाल, श्री आरिफ मोहम्मद खान और लोक सभा अध्यक्ष, श्री ओम बिरला समापन सत्र को संबोधित करेंगे। राज्य सभा के उपसभापति, श्री हरिवंश; बिहार विधान सभा के अध्यक्ष, श्री नंद किशोर यादव; बिहार विधान परिषद के सभापति, श्री अवधेश नारायण सिंह; बिहार विधान परिषद के उपसभापति, प्रो. (डॉ.) रामवचन राय; राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के विधानमंडलों के पीठासीन अधिकारी; बिहार सरकार के मंत्री; बिहार विधानमंडल के सदस्य और अन्य गणमान्य व्यक्ति समापन सत्र की शोभा बढ़ाएंगे।
सम्मेलन के दौरान, श्री बिरला ‘संसदीय पद्धति एवं प्रक्रिया’ के 8वें संस्करण का विमोचन करेंगे।
श्री बिरला 21 जनवरी 2025 को बिहार विधानमंडल परिसर में नेवा सेवा केंद्र का उद्घाटन भी करेंगे ।
85 वें अखिल भारतीय पीठासीन अधिकारी सम्मेलन से पहले 19 जनवरी 2025 को पटना, बिहार में भारत के विधायी निकायों के सचिवों का 61वां सम्मेलन होगा। इस सम्मेलन के दौरान, प्रतिनिधि “ हमारे विधायी निकायों में अधिक दक्षता, कार्यकुशलता और कार्योत्पादकता के लिए आधुनिक प्रौद्योगिकियों को अपनाया जाना “ विषय पर विचार-विमर्श करेंगे। लोक सभा के महासचिव, श्री उत्पल कुमार सिंह इस सम्मेलन का उद्घाटन करेंगे और उसे संबोधित करेंगे।