पूर्व विधायक के खिलाफ जदयू नेताओं ने खोला मोर्चा ,दिया करारा जवाब

शनिवार को प्रखंड जदयू कार्यालय, हिलसा में युवा जदयू के प्रदेश उपाध्यक्ष विकास कुमार ने प्रेस-कॉन्फ्रेंस कर कहा कि राजद द्वारा हिलसा में एक कार्यक्रम आयोजित की गई थी, जिसमें पूर्व विधायक व राजद प्रवक्ता शक्ति सिंह यादव ने जदयू पार्टी व मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के प्रति अशोभनीय टिप्पणी की है। जिसके बाद जदयू पार्टी के कार्यकर्ता एवं मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार जी के चाहने वाले लोग आक्रोशित है। जदयू राजद की तरह मात्र एक परिवार की पार्टी नहीं है, जदयू लाखों कार्यकर्ताओं की पार्टी है और कार्यकर्ता ही परिवार है। अगर शक्ति सिंह यादव ने सदन का दरवाजा भी देखा है तो वह मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी के कृपा एवं जदयू कार्यकर्ताओं की मेहनत का प्रतिफल था और उन्हें अशोभनीय टिप्पणी करते हुए शर्म नहीं आई।
श्री यादव को जदयू के अंदर झांकने से पहले यह बताना चाहिए कि वे तेजस्वी के गुट में है या तेजप्रताप के गुट में। लालू जी राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष है और उनके पुत्र ने उनको दरकिनार कर दिया है। लालू जी की राजनैतिक स्थिति क्या हो गयी है कि राष्ट्रीय अध्यक्ष होते हुए उनको फैसला लेने का अधिकार नही है। क्या लालू यादव राजनीतिक रूप से लेने में असक्षम हो गए है?
जिस नेता ने बिहार की दशा व दिशा बदल कर रख दी है वैसे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर टिप्पणी करने से पहले हजार बार सोचना चाहिए। उनके द्वारा किये गए कार्यो का अनुसरण देश के अन्य राज्य कर रहे हैं। मुख्यमंत्री जी को क्लाइमेट लीडर के रूप में जाना जाता हैं।
मुख्यमंत्री ने हिलसा विधानसभा को औधोगिक क्षेत्र से जोड़ा, जिससे हजारों की संख्या में रोजगार का सृजन हुआ। हिलसा शहर के दोनों तरफ बाईपास की सौगात दी, पश्चिमी बाईपास पर गाड़ियों का परिचालन हो रहा है पूर्वी बाईपास प्रक्रियाधीन है। राज्य मुख्यालय व जिला मुख्यालय आवगमन हेतु बेहतर कनेक्टिविटी है, लोग घंटो की यात्रा मिनटों में पूरा हो रहा है। विधानसभा अंतर्गत प्रखंडों में प्रखंड कार्यालय का भवन बनकर तैयार हैं जिससे एक छत के नीचे सभी विभागों से संबंधित कार्यों का निष्पादन हो रहा है। विधानसभा अंतर्गत पंचायतों में पंचायत सरकार भवन का निर्माण हो गया है अथवा हो रहा है जिससे आम लोगों को प्रखंड कार्यालय के चक्कर न लगना पड़े। युवाओं के लिए हिलसा विधानसभा अंतर्गत सभी पंचायतों में स्टेडियम का निर्माण हो रहा है। सभी पंचायतों में पुस्तकालय का निर्माण हो रहा है। नल – जल योजना का लाभ हर व्यक्ति को मिल रहा है। मुख्यमंत्री जी ने इतना जनकल्याणकारी कर दिया है जो सीमित समय मे गणना नहीं की जा सकती है।
मौके पर जदयू के वरीय नेता भरत शर्मा , जदयू प्रखंड अध्यक्ष कुंदन कुमार जी, अतिपिछड़ा नेता पवन संतोष , रजनीश ठाकुर , महादलित नेता अरुण कुमार चौधरी, जदयू नेता अशोक कुमार , पिंटू कुमार सहित कई नेता उपस्थित थे।