डब्ल्यूजेएआई पटना जिला कमिटी की पहली बैठक संपन्न ,लिए गए कई महत्वपूर्ण निर्णय

WhatsApp Image 2025-01-19 at 3.29.08 PM

रविवार को  डब्ल्यूजेएआई (WJAI) पटना जिला कमिटी की बैठक खगौल स्थित “आज तलक” न्यूज़ कार्यालय में की गयी जिसमे कई अहम मुद्दों पर चर्चा की गई |

मुख्य रूप से प्रत्येक बैठक में कमिटी के पदाधिकारियों और सदस्यों की उपस्थिति ज्यादा से ज्यादा रहने पर  जोर दिया गया साथ ही लगातार तीन बैठकों में अनुपस्थित रहने  वाले पदधारकों के  स्वत  पद से  विमुक्त हो जाने की भी बात पर भी मुहर लगी |इसके अलावे पूर्व से प्रस्तावित इवेंट आयोजित करने को लेकर जल्द तिथि निर्धारित  करने का निर्णय लिया गया  ।इसके अलावे प्रत्येक सदस्य / पदाधिकारी को सप्ताह में कम से कम एक नए सदस्य को संगठन से जोड़ने को अनिवार्य कर दिया गया |

पटना कमिटी  का विस्तार:
पटना जिला कमिटी  को मजबूत बनाने के लिए “पटना पूर्वी” और “पटना पश्चिमी” के लिए नए प्रभारी नियुक्त करने का निर्णय लिया गया।

बैठक में बिहार प्रदेश अध्यक्ष बाल कृष्ण जी ,उपाध्यक्ष आलोक कुमार सिंह जी ,संयुक्त सचिव संतोष कुमार श्रीवास्तव जी  ,राष्ट्रीय कार्यालय सचिव अकबर इमाम जी  के अलावे पटना जिले के पदाधिकारी और सदस्य उपस्थित रहे ,जिनमे दीपक कुमार, अध्यक्ष पटना , कोषाध्यक्ष दीप शिखा.सचिव  बिपिन कुमार और कार्यकारिणी के  शुभम, आदर्श कुमार, अमित खत्री के नाम प्रमुख हैं   | बैठक की समाप्ति पर पटना जिला कमिटी के  उपाध्यक्ष महफूज आलम ने धन्यवाद ज्ञापन किया |

You may have missed