प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ मौनी अमावस्या स्नान के दरम्यान हुए भगदड़ में 30 लोगों की हुए मौत

मंगलवार की देर रात करीब एक बजे प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ के दौरान मौनी अमावस्या स्नान के लिए संगम नोज पर लाखों श्रद्धालु जुटे थे इसी दौरान अचानक भगदड़ मच गई जिसमें 30 से अधिक लोगों की मौत हो गई है .महाकुंभ के डीआइजी वैभव कृष्ण ने कहा कि ब्रह्म मुहूर्त से पहले रात एक से दो बजे के बीच अखाड़ा मार्ग पर भारी भीड़ जमा हो गई। इस भीड़ के कारण दूसरी तरफ की बैरिकेडिंग टूट गई और भीड़ दर्शन के लिए इंतजार कर रहे श्रद्धालुओं पर चढ़ गई। दूसरी ओर ब्रह्म मुहूर्त में पवित्र स्नान के दौरान लगभग 90 लोगों को एम्बुलेंस के माध्यम से अस्पताल ले जाया गया, लेकिन दुर्भाग्य से, इन 30 में से 25 भक्तों की पहचान हो चुकी है और बाकी की पहचान अभी तक नहीं हो पाई है।
गौरतलब है किप्रयागराज में चल रहे महाकुंभ के दौरान मौनी अमावस्या स्नान के लिए संगम नोज पर लाखों श्रद्धालु जुटे थे इसी दौरान अचानक भगदड़ मच गई जिसमें 30 से अधिक लोगों की मौत हो गईइस घटना से संगम न्यूज़ पर अपना तफरी मच गई हाथ से तुरंत बाद दर्जनों एंबुलेंस मौके पर पहुंची और मृत्यु के शवों को वहां से ले जाया गया ,घायल श्रद्धालुओं को मेला परिसर में बने केंद्रीय अस्पताल में भर्ती कराया गया ,मेले से कई एंबुलेंस लगातार शव लेकर शहर की ओर जाते रहे ,इस दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने घटना के बारे में यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से बात की है, घटनाक्रम की समीक्षा करने और तत्काल सहायता करने को कहा है केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने योगी से फोन पर बात कर घटना की जानकारी ली ,उन्होंने तत्काल सहायता उपाय करने को कहा .इस दौरान सभी प्रदेश के मुख्यमंत्री और राजनेताओं ने इस घटना को लेकर दुख व्यक्त किया है |