निर्वाचन साक्षरता क्लब के तहत हिलसा में कार्यक्रम का आयोजन
हिलसा के प्रति सघन जागरुकता फैलाने के साथ-साथ मतदाता पुनरीक्षण कार्यक्रम को व्यापक बनाने के उद्देश्य से स्थानीय मई हाई स्कूल में गठित निर्वाचन साक्षरता क्लब के तहत सोमवार को अभियान चलाया गया| कार्यक्रम में शामिल छात्र- छात्राओं ने अपने परिवार, पड़ोस एवं आस पास के क्षेत्रों में सभी को वोटर बनने तथा चुनाव में अपने मताधिकार का प्रयोग करने हेतु जागरुक करने का सामूहिक संकल्प लिया|
मौक़े पर ज़िले के ब्राण्ड ऐंबेसडर आशुतोष कुमार मानव ने कहा कि मतदाता सूची में सभी वोटरों का नाम पंजीकरण किए जाने और मताधिकार के प्रयोग के प्रति वोटरों खासकर महिलाओं, दिव्यांग एवं युवाओं को जागरुक करने के लिए विद्यालयों एवं महाविद्यालयों में निर्वाचन साक्षरता क्लब का गठन किया गया है|
साक्षरता क्लब में शामिल विद्यार्थियों से, आइकॉन डा. मानव ने कहा कि 18 साल उम्र होने पर वोटर लिस्ट में नाम शामिल करने के लिए उनसे फ़ॉर्म -6 भरवाना होगा . इस दौरान समाजसेवी शिक्षक अजीत कुमार ने भी क्लब के सदस्यों को जागरुक करते हुए वोटर पोर्टल एवं वोटर हेल्प लाइन ऐप के बारे में अधिक जानकारी दी, इस दौरान प्रतिभागियों को प्रशिक्षक द्वारा निर्वाचन प्रक्रिया के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई|