लगता है नीतीश जी से जीतन राम मांझी जी अकुता गए हैं तभी तो ………………………..
न्यूज़ डेस्क – बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी एक बार फिर नीतीश कुमार के क्रियाकलाप पर ऊँगली उठाया है और कहा है सरकार को शराबबंदी की समीक्षा करनी चाहिए ।
हिन्दुस्तान आवाम मोर्चा सेक्यूलर के राष्ट्रीय अध्यक्ष जीतन राम मांझी ने बगहा नगर परिषद स्थित बिहार के पूर्व विधान सभा उपाध्यक्ष स्वर्गीय योगेन्द्र प्रसाद श्रीवास्तव के निवास पर आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में कहा की शराब आदिवासियों के देवताओं को चढ़ाया जाता है,लेकिन शराबबंदी के नाम पर उन्हें पकड़ लिया जाता है। उन्होंने कहा की दवा के रूप में शराब भी लिया जाता है, लेकिन शराब का व्यसन बनाना खराब बात है। उन्होंने कहा की कलक्टर हैं, एसपी हैं, एमएलए हैं, मंत्री है वे भी शराब का सेवन करते हैं। अगर सरकार को पकड़ना है तो उनलोगों को पकडे। हमारे गरीब लोगों को क्यों पकड़ा जा रहा है।