विधायक हरि भूषण ठाकुर बचौल को नमाज को लेकर मिली विदेशी नंबर से धमकी
न्यूज़ डेस्क:- अपने बयानों से हमेशा सुर्खियों में रहने वाले बीजेपी के फायर ब्रिगेडियर विधायक हरि भूषण ठाकुर बचौल ने सार्वजनिक जगहों पर खुले में नमाज को लेकर आपत्ति जताई थी।
उनके इस बयान बाद उन्हें धमकी मिलने लगी है। बचौल को जिस नंबर से धमकी मिली वह नंबर विदेश का है।
बीजेपी विधायक के मुताबिक उन्हें धमकी भरा कॉल आया जिसमें फोन करने वाले ने कहा कि नमाज के साथ-साथ अगर ऐसे सवालों को वह उठाएंगे तो उनकी बोलती बंद कर दी जाएगी। खुद बीजेपी विधायक को इस बात की उम्मीद नहीं थी कि उन्हें फोन पर धमकी मिलेगी।
धमकी भरी कॉल को लेकर बीजेपी विधायक ने सचिवालय थाना को पत्र लिखा है और FIR भी दर्ज कराने जा रहे हैं| उन्होंने कहा है कि हम किसी धमकी भरी कॉल से डरने वाले नहीं हैं|
रिपोर्ट :- रिभा कुमारी