पुलिस का मुखौटा का आरोप लगाकर भतीजा ने चाचा चाची चचेरी वहन साथ की मारपीट
न्यूज़ डेस्क:- पंचायत चुनाव के ठीक दो दिन पूर्व शराब के साथ गिरफ्तार कर जेल भेजा गया, नीतीश जेल से जमानत मिलने के बाद घर पहुंचा तो पुलिस की मुखौटा का आरोप लगाकर चाचा, चाची, चचेरी बहन के साथ सोमवार की सुबह जमकर मारपीट किया। इस मामले में तीनों हिलसा थाना में पहुंचकर अपनी फरियाद सुनाकर नीतीश से जान बचाने की गुहार लगा रही है। भाई के डर से शहमे सिंटु कुमारी बताती है कि जब चचेरे भाई नितीश कुमार को शराब बेचने के दौरान पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
तो उल्टे पुलिस से पकड़ाने की बात बताकर मारपीट करता है। घर से भगा देने का धमकी देता है। दूसरी बात रामस्वरूप यादव कहते हैं कि तीन पुत्री के अलावे एक भी पुत्र ना रहने के कारण बराबर उक्त लोगों के द्वारा तंग तबाह किया जाता है। इस मामले में थानाध्यक्ष प्रकाश कुमार शरण से बात हुई तो उन्होंने कहा कि इस तरह की मामला मेरे संज्ञान में नहीं आया है। अगर इस तरह की घटना घटी है। तो दोषी व्यक्ति को गिरफ्तार किया जाएगा।
रिपोर्धट:- नपत