गया में इनर व्हील डिस्ट्रिक्ट 325 का सालाना कॉन्फ्रेंस “प्रेक्षा” का किया गया आयोजन
न्यूज़ डेस्क – इनर व्हील डिस्ट्रिक्ट 325 का सालाना कॉन्फ्रेंस “प्रेक्षा”..एक संवेदनशील दृष्टि ,डिस्ट्रिक्ट चेयरमैन पूनम ठाकुर के नेतृत्व में इनर व्हील गया द्वारा आयोजित किया गया। इसकी मुख्य अतिथि इनर व्हील की एसोसिएशन प्रेसिडेंट सरोज कटियार थी।
कॉन्फ्रेंस में अंतरराष्ट्रीय इनर व्हील की एडिटर इलेक्ट प्रभा रघुनंदन को सम्मानित किया गया।इनर व्हील डिस्ट्रिक्ट 325 बिहार झारखंड के द्वारा एसोसियेशन प्रेसिडेंट सरोज कटियार को सम्मानित किया गया।प्रेक्षा कॉन्फ्रेंस में डिस्ट्रिक्ट एडिटर प्रियाका कुमार द्वारा रचित डिस्ट्रिक्ट सौवेनिर “मृदुलवानी” का लोकार्पण मुख्य अतिथि सरोज कटियार द्वारा किया गया ।साथ साथ डिस्ट्रिक्ट न्यूजलेटर “शिवनी” का भी विमोचन हुआ। बिजनेस सेशन में डिस्ट्रिक्ट की कार्यवाही का विश्लेषण हुआ।
मुख्य अतिथि सरोज जी के अवलोकन ,डिस्ट्रिक्ट चेयरमैन पूनम ठाकुर के आभार फिर डिस्ट्रिक वाइस चेयरमैन डा० रीता झा के धन्यवाद ज्ञापन के साथ दो दिवसीय कॉन्फ्रेंस का कार्यक्रम समाप्त हुआ।इनर व्हील क्लब ऑफ गया ने इस कॉन्फ्रेंस का बहुत ही सफल अयोजन किया।