पानी से भरे गड्ढे में डूबने से बालक की मौत।
न्यूज़ डेस्क :- हिलसा थाना क्षेत्र के अंतर्गत अरपा पंचायत के गौरा भट्ट विगहा गांव में पानी से भरे गड्ढे में गिरने से एक बालक की मौत हो गई। मृतक की पहचान पटना जिले के सिगीरियावा थाना क्षेत्र के नवेचक गांव निवासी गौतम सपेरा के तीन वर्षीय पुत्र मनकुश कुमार के रूप में किया गया है।
बताया जाता है कि मनखुश गौरा भट्ट बिगहा स्थित अपने नानी घर में 2 वर्षों से रह रहा था। शुक्रवार की सुबह खेलने के दौरान वह पानी भरे गड्ढे में गिर गया। इस संबंध में सूचना मिलने के बाद आनन-फानन में परिजनों ने उसे अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया। जहां पर चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना के बाद परिवार वालों में कोहराम मचा हुआ है।
रिपोर्ट :- प्रतिमा