एक मोटरसाइकिल, स्कूटी और कार की बैलेंस बिगड़ने से हुई जबरदस्त टक्कर
![](https://news4headlines.com/wp-content/uploads/2021/12/WhatsApp-Image-2021-12-27-at-1.13.47-PM-1024x1024.jpeg)
न्यूज़ डेस्क:- राजधानी पटना में अटल पथ इंद्रपुरी रोड नंबर 15 के सामने रविवार को एक बड़ी दुर्घटना घटी| जहां पर एक की मौके पर मौत हो गई, वही दो व्यक्ति घायल हैं जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया| अटल पथ पर गाड़ियों की रफ्तार काफी तेज होती है। इसी बीच एक मोटरसाइकिल, स्कूटी और कार में जबरदस्त टक्कर हो गई।
प्रत्यक्षदर्शी की माने तो एक मोटरसाइकिल, स्कूटी और कार की बैलेंस बिगड़ने से रेलिंग में टकरा गई| इसी बीच तेज रफ्तार से आ रहे फॉर्च्यूनर ने टक्कर मार कर चला गया जिसके बाद उस टक्कर से एक की मौके पर ही मौत हो गई और अन्य घायलों को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया|