नीतीश को राजद का ऑफर ,प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह ने दिया ऑफर
न्यूज़ डेस्क – जातीय जनगणना और विशेष राज्य के दर्जे को लेकर राजद के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को सीधा ऑफर दे दिया है उन्होंने पार्टी प्रदेश कार्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए कहा बिहार के हित के लिए यदि नीतीश कुमार कोई फैसला लेते हैं तो राष्ट्रीय जनता दल और महागठबंधन के सभी घटक दल उनके फैसले के साथ खड़ा रहेगा।
वही इशारों ही इशारों में जगदानंद सिंह ने बीजेपी पर हमला किया और कहां जो लोग धर्म के नाम पर राजनीति करते हैं वह कभी गरीबों का भला नहीं सोच सकते राजद के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह ने नीतीश कुमार को ऑफर देते हुए कहा कि जातीय जनगणना और विशेष राज्य के दर्जे को लेकर आपके सहयोगी दल कोई भी विरोध करता है उसे मंत्री पद से बर्खास्त कर दें क्योंकि उनका यह विशेषाधिकार है।
जगदानंद सिंह ने कहा जातीय जनगणना और विशेष राज्य के दर्जे को लेकर विधानमंडल के दोनों सदनों से दो बार पारित करा कर आपने भेजा लेकिन केंद्र सरकार आप के प्रस्ताव को ठुकरा दे रही हैं इसलिए यदि बिहार के हित के लिए जो भी फैसला लेना है ले हम उनके साथ रहेंगे।
वहीं भारतीय जनता पार्टी और पीएम नरेंद्र मोदी द्वारा नीतीश कुमार को लेकर डीएनए टेस्ट को लेकर दिए गए बयान पर आज जगदानंद सिंह ने कहा जो व्यक्ति डीएनए की बात करता है वह बिहार की अस्मिता के साथ खिलवाड़ करता है बिहार वासियों कार डीएनए कभी खराब नहीं रहा और यदि बिहार के अस्मिता पर जब भी कोई प्रश्नचिन्ह खड़ा होता है तो देश की सत्ता बिहार के लोग बदल देते हैं।