पटना से चोरी हुई बाइक लदा कंटेनर हिलसा पुलिस ने किया बरामद
रविवार की देर रात शहर के हिलसा फतुहा मुख्य मार्ग डीपीएस पब्लिक स्कूल के समीप से हिलसा थाना के पुलिस ने हीरो कंपनी की बाइक लगा कंटेनर को किया बरामद। प्रकाश कुमार शरण ने बताया कि भूतनाथ रोड स्थित चंदन ऑटोमोबाइल नामक हीरो कंपनी की बाइक डिलीवरी देने के लिए हरियाणा से कंटेनर लोड कर लाया था। गाड़ी नंबर HR 38U4266 है। जो 29 दिसंबर 2021 से ही बाइक लोन कंटेनर चंदन ऑटोमोबाइल्स दुकान पटना के समीप खड़ा था रविवार की शाम कंटेनर के चालक एवं उप चालक खाना बनाने के लिए गैस भरवाने के लिए गया था। उसी दौरान अज्ञात चोरों ने बाइक लदे कंटेनर को चोरी कर ली गई। चालाक जब लौटी तो गाड़ी नहीं देख पास के थाना में जाकर शिकायत किया जिसके बाद घटना की सूचना पटना पुलिस के द्वारा जीपीएस के अनुसार हिलसा थाना क्षेत्र के एरिया में बताया जा रहा था जिसकी सूचना हिलसा थाना को दे दी गई। सूचना के आलोक में 12:00 बजे रात हिलसा फतुहा मुख्य मार्ग मैं डीपीएस स्कूल के पास थाना अध्यक्ष प्रकाश कुमार शरण के नेतृत्व में छापेमारी किया गया जहां से बाइक लगे कंटेनर को पुलिस ने बरामद कर लिया है। पुलिस के भनक लगते हैं चोर कंटेनर छोड़कर भागने में सफल रहा इस संबंध में अज्ञात चोर के विरुद्ध हिलसा थाना में प्राथमिक दर्ज कर मामले की जांच पड़ताल करने में पुलिस जुट गई है इस छापेमारी अभियान में ववन चौधरी, इंद्रजीत राम, अर्जुन मंडल, आदि पुलिस बल मौजूद थे।
रिपोर्ट- धनपत