कसारी गाँव में सैकड़ों लोगों का किया गया मुफ्त जांच और निशुल्क दवाइयां भी वितरित की गयी
न्यूज़ डेस्क – पटना जिले के सम्पत्चक प्रखंड स्थित कंसारी गांव में डॉ मनोज कुमार (ग्रामीण चिकित्सक ) के द्वारा फ़ोर्ड अस्पताल के माध्यम से निशुल्क मेगा कैम्प का आयोजन किया गया जिसमे BP ,SUGAR ,ECG के साथ साथ मेडिसिन ,मास्क , सेनिटाइजर का भी वितरण किया गया
इस मौके पर फ़ोर्ड अस्पताल के निर्देशक डॉ बी बी भारती,डॉ तन्वी राज,डॉ राजा अनुराग,डॉ राजीव कुमार,डॉ सुरभि प्रिया,डॉ मनीष कुमार सिंह,डॉ जितेंद्र कुमार सहित कई विशेषज्ञ चिकित्सक द्वारा परिक्षण किया गया
इस जाँच शिविर में लगभग 430 मरीज़ को देखा गया ,इस शिविर में आये लोग इस शिविर का भरपूर लाभ तो लिया ही साथ ही शिविर लगाने वाले चिकित्सकों धन्यवाद भी किया |