पारस गुट 1 सीट जदयू 11 भाजपा 12 सीटों पर एमएलसी चुनाव लड़ेगी

न्यूज़ डेस्क – बिहार विधान परिषद की स्थानीय निकाय कोटे की 24 सीटों के लिए होने वाले चुनाव में भारतीय जनता पार्टी और जनता दल यूनाइटेड के बीच सीटों का बटवारा हो गया ,जदयू 11 भाजपा 13 सीटों पर अपने उम्मीदवार को उतारेगी  हालांकि भाजपा अपने कोटे में से 1 सीट रालोजपा को देंगी |

भाजपा ने अपने सिटिंग सीट  मधुबनी  जदयू के लिए छोड़ दी है बदले में उसके हिस्से की  वैशाली की सीट आई है जिसे उसने रालोजपा को दे दिया है |सीटों पर समझौते की घोषणा करते हुए भूपेंद्र यादव ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में एनडीए की सरकार प्रतिबद्धता के साथ बिहार का विकास कर रही है उन्होंने कहा कि हमारी आज मुख्यमंत्री से वार्ता हुई है और आपसी सहमती से भाजपा 12 सीटों पर और जदयू ११ सीटों पर चुनाव लड़ेगी |


संयुक्त प्रेस कांफ्रेंस में बिहार बीजेपी के तरफ से बिहार BJP प्रभारी भूपेन्द्र यादव,प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल,डिप्टी CM तारकिशोर प्रसाद एवं जेडीयू की तरफ से शिक्षा मंत्री विजय चौधरी और संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष उपेन्द्र कुशवाहा शामिल हुए।


विधानपरिषद की खाली 24 सीटों पर भाजपा 12 और जदयू 11सीट पर अपना उम्मीदवार देगी जबकि 1 सीट पर लोजपा पारस गुट अपना प्रत्याशी देगी।


बीजेपी कोटे की सीट
1-रोहतास
2-औरंगाबाद
3-सारण
4-सिवान
5-दरभंगा
6-पूर्वी चंपारण
7-किशनगंज
8-कटिहार
9-सहरसा
10-गोपालगंज
11-बेगूसराय
12-समस्तीपुर और वैशाली।
वैशाली सीट लोजपा के खाते में जायेगी।


जदयू कोटे की सीट– 
1-पटना
2-भोजपुर
3- गया
4-नालंदा
5-मुजफ्पऱपुर
6-प.चंपारण
7-सीतामढ़ी
8- भागलपुर
9- मुंगेर
10-नवादा
11-मधुबनी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed