कोरोना योद्धओं को किया गया सम्मानित
न्यूज़ डेस्क:- सहयोगी संस्था इंडिया के सौजन्य से कोरोना योद्धा सम्मान समारोह का आयोजन अम्बेडकर शोध संस्था, दरोगा राय पथ में किया गया | इस अवसर पर मुख्य अतिथि डॉ. विनोद यादव, पूर्व विधायक एवं विशिष्ट अतिथि दिनेश कुमार अरोड़ा यूवा प्रदेश अध्यक्ष, जदयू डॉ. कमल प्रसाद बौध, महासचिव बुद्ध मिशन ऑफ़ इंडिया, अभय कुमार एवं अन्य गणमान्य उपस्थित थे | इस कार्यक्रम में लगभग १५० कोरोना योद्धाओं को मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथि के कर कमलों द्वारा प्रशसित प्रत्र एवं मेडल देकर सम्मानित किया गया | कार्यक्रम में यारपुर स्लम क्षेत्र के बालक एवं बालिकाओं के द्वारा संस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत की गई |
कार्यक्रम की शुरुआत में श्री सतीश कुमार, क्षेत्रीय निदेशक, एशियन सहयोगी संस्था इंडिया ने कहा की बिहार सर्कार के कोविड टीकाकरण के अभियान छ: माह ने छ: करोड़ को टिका दिए जाने के लक्ष्य में शामिल गोकर संस्था द्वारा प्रशिक्षित लगभग 150 कोरोना योद्धाओ के माध्यम से विहार के 14 जिला में लगभग 25 लाख लोगों को जागरूक किया गया |
कार्यक्रम के परियोजना समन्वयक प्रदीप लिमा ने संस्था के प्रेसिडेंट श्री विक्टर जॉन के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा की उन्हीं के मार्गदर्शन में आज इस कोविड महामारी से बचाव हेतु टीकाकरण कार्यक्रम लोगों को उत्साहित कार्य हुए सफल बनाया गया|
कार्यक्रम के संस्था में कई गणमान्य लोग भी उपस्थित थे |