हिलसा प्रखंड परिसर में एमएलसी चुनाव को लेकर 244 में 243 वोट पड़े
सोमवार को हिलसा के प्रखंड कार्यालय परिसर में विधान परिषद के चुनाव लिए बनाए गए मतदान केंद्र पर सुरक्षा के चाक-चौबंद व्यवस्था के साथ शुरू की गई। पदाधिकारी एवं फोर्स की तैनाती के साथ शांति वातावरण में मतदान संपन्न कराया गया। कड़ी धूप के बावजूद जनप्रतिनिधियों ने कतार में खड़े होकर इंतजार किया और बारी आने पर मत का प्रयोग किया। मतदान केंद्र पर विधायक, जिला परिषद, मुखिया, पंचायत समिति, वार्ड सदस्य ने अपने मत का प्रयोग किया।मतदान केंद्र पर कुल 244 मत में 243 मतदान किए गए। मतदान केंद्र पर अनुमंडल पदाधिकारी राधाकांत एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी कृष्ण मुरारी प्रसाद ने पहुंचकर जायजा लिया। मतदान केंद्र पर थाना अध्यक्ष प्रकाश कुमार शरण , कुणाल चंद्र सिंह सहित पुलिस बल के शांति बनाए रखने के लिए तैनात रहे। विधान परिषद के कुल 5 प्रत्याशी भाग्य मतदान बॉक्स में बंद हो गया जो 7 अप्रैल को मतगणना होने के बाद जीत हार की फैसला होगी।