सालेपुर – तेलमर पथ का चौड़ीकरण कर इसे बिहटा-सरमेरा पथ से लिंक करें – मुख्यमंत्री

WhatsApp Image 2022-04-08 at 9.39.34 PM

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज नालंदा विधानसभा क्षेत्र के भ्रमण के पश्चात् सालेपुर में रूककर सालेपुर – तेलमर पथ के चौड़ीकरण कार्य की जानकारी ली। वहाँ उपस्थित ग्रामीणों से इस पथ के निर्माण कार्य के संबंध में भी जानकारी ली।

मुख्यमंत्री ने अधिकारियों से कहा कि इस पथ के चौड़ीकरण करने का निर्देश पहले से दिया गया है। जहाँ भी इसमें अवरोध आ रहा है, उसे जल्द खत्म करें। इस पथका चौड़ीकरण कार्य जल्द पूर्ण करें और इसे बिहटा – सरमेरा पथ से सालेपुर मोड़ के पास लिंक करें। इससे लोगों को आवागमन में काफी सहूलियत होगी तथा राजगीर पहुॅचने में समय की बचत होगी।

निरीक्षण के दौरान जल संसाधन मंत्री श्री संजय कुमार झा, मुख्यमंत्री के अतिरिक्त परामर्शी श्री मनीष कुमार वर्मा, मुख्यमंत्री के सचिव श्री अनुपम कुमार, सचिव भवन निर्माण सह आयुक्त पटना प्रमण्डल श्री कुमार रवि, मुख्यमंत्री के विशेष कार्य पदाधिकारी श्री गोपाल सिंह, जिलाधिकारी नालंदा श्री शशांक शुभंकर सहित अन्य वरीय अधिकारी मौजूद थे।

You may have missed