पटना हवाई अड्डा के निवर्तमान निदेशक भूपेंद्र नेगी के 3 साल का कार्यकाल पटना एयरपोर्ट के लिए स्वर्णिम काल था-पी के सिंह

केंद्रीय विद्यालय बेली रोड में पटना हवाई अड्डा के निवर्तमान निदेशक भूपेंद्र नेगी का विदाई समारोह का आयोजन किया गया इस मौके पर विद्यालय के  प्राचार्य श्री पी के सिंह ने आगत अतिथियों का स्वागत शाल, अंगवस्त्रम एवं पुष्पगुच्छ के साथ किया।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए हवाई अड्डा निदेशक के सलाहकार अशोक सिन्हा ने कहा कि श्री नेगी के नेतृत्व में पटना हवाई अड्डा का विकास तीव्र गति से हुआ, वहीं श्री अजय कुमार झा कमांडेंट सीआईएसफ पटना एयरपोर्ट ने कहा कि वैसे तो मैं सिर्फ एक महीना पहले यहां आया हूं लेकिन नेगी सर की कार्यशैली को देखकर ही लगता है कि पटना एयरपोर्ट के विकसित स्वरूप के पीछे नेगी सर का बहुत बड़ा योगदान है।

पटना हवाई अड्डा के निवर्तमान निदेशक भूपेंद्र नेगी के विदाई समारोह को संबोधित करते हुए केंद्रीय विद्यालय बेली प्राचार्य पी के सिंह ने कहा कि नेगी सर साधारण मनुष्य नहीं बल्कि भगवान के रूप हैं उन्होंने कहा कि व्यक्ति को उसके किए गए अच्छे कर्मों के लिए याद किया जाता है। श्री सिंह ने कहा कि श्री नेगी का 3 साल का कार्यकाल पटना एयरपोर्ट के लिए स्वर्णिम काल था। श्री नेगी ने पटना एयरपोर्ट के साथ-साथ दरभंगा एवं पूर्णिया हवाई अड्डा के विकास में भी महत्वपूर्ण योगदान किया। केंद्रीय विद्यालय बेली रोड के नामित अध्यक्ष के नाते उन्होंने विद्यालय के विकास में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पटना हवाई अड्डा के निवर्तमान निदेशक श्री नेगी ने कहा कि पटना एअरपोर्ट के  विकास के पीछे मेरे साथ साथ काम करने वाले कर्मचारियों का महत्वपूर्ण  योगदान है। इसके साथ-साथ जिला प्रशासन, राज्य सरकार एवं यहां के नागरिकों ने भी एयरपोर्ट के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। उन्होंने कहा कि किसी भी संस्था के विकास के लिए उसके कर्मचारियों में टीम भावना का होना आवश्यक है। उन्होंने कहा कि पटना एयरपोर्ट छोटा होते हुए भी सुरक्षित है और आप निश्चिंत होकर इस हवाई अड्डा से हवाई यात्रा कर सकते हैं। बिहार राज्य पर चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि बिहार के बारे में मेरी अवधारणा कुछ और थी लेकिन यहां 3 साल रहने पर मैंने पाया कि यहां के लोग काफी सहयोगात्मक है। मैं यहां से एक अच्छी यादें लेकर जा रहा हूं और जहां जा रहा हूं वहां भी बिहार के लोगों के बारे में सकारात्मक विचार ही लोगों से शेयर करूंगा। इस अवसर पर उन्होंने जिला प्रशासन राज्य सरकार के साथ-साथ बिहार के निवासियों एवं केंद्रीय विद्यालय बेली रोड परिवार के प्रति आभार जताया। कार्यक्रम के अंत में श्री बबलू सिंह ने धन्यवाद ज्ञापन किया और मंच का संचालन श्रीमती सुषमा मिश्रा के द्वारा किया गया ।इस अवसर पर विद्यालय के सभी शिक्षक शिक्षिका उपस्थित थे।

You may have missed