बाइक दुर्घटना में एक युवक की मौत एक घायल
न्यूज़ डेस्क – गुरुवार देर शाम हिलसा थाना क्षेत्र के अंतर्गत अलीपुर गांव के पास बाइक दुर्घटना में एक युवक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। वही पीछे बैठे एक युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गया। मृतक की पहचान चिकसौरा थाना के अंतर्गत हुराड़ी गांव निवासी अजहव लाल के 22 वर्षीय पुत्र चिंटू कुमार के रूप में किया गया है घायल युवक हिलसा थाना क्षेत्र के बंसी बीघा गांव निवासी चौरासी प्रसाद के पुत्र कारू कुमार के रूप में किया गया है। बताया जा रहा अलीपुर गांव के पास अनियंत्रित होकर बाइक पेड़ से जा टकरा गई। जहां बाइक सवार सिंटू कुमार की मौत घटनास्थल पर हो गई। वही कारू कुमार गंभीर रूप से जख्मी हो गया ग्रामीणों के सहयोग से इलाज के लिए निजी क्लिनिक में भर्ती कराया।चिकित्सक ने चिंताजनक स्थिति देखते हुए पटना पीएमसीएच रेफर कर दिया।जहां हालत नाजुक बनी हुई है। ग्रामीणों ने बताया कि मृतक सिंटू कुमार अलीपुर के पास जैतीपुर गांव में 1 दिन पूर्व नानी घर आया था जहां बाइक दुर्घटना में मौत हो गई। घटना की सूचना मिलने पर हिलसा थाना के पुलिस दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंची। मामले की जांच करने में जुट गई।