हीरेन्द्र-निमिषा की जोड़ी ने मिलकर लिखी “सेज: सुनंदा पुष्कर की कहानी”

 लेखक जोड़ी हीरेन्द्र झा और निमिषा दीक्षित इन दिनों मिलकर कई प्रोजेक्ट्स पर काम कर रहे हैं। इन दिनों लेखक जोड़ी की एक किताब ‘सेज: सुनंदा पुष्कर की कहानी’ चर्चा में है। यह किताब अभी किंडल एडिशन यानी ई-बुक के रूप में अमेज़न पर पाठकों के लिये उपलब्ध है।

‘सेज: सुनंदा पुष्कर की कहानी’ नाम से ही स्पष्ट है कि यह किसकी कहानी है। सुनंदा के बारे में आप सभी जानते हैं कि साल 2014 में दिल्ली के एक पांच सितारा होटल में उनकी रहस्यमयी मौत हो गयी थी। शशि थरूर की तीसरी पत्नी होने के अलावा भी सुनंदा की अपनी एक शख़्सियत थी, जिसे आप इस पुस्तक के जरिये बखूबी जान सकेंगे। किंडल एडिशन के बाद जल्द ही किताब का पेपरबैक एडिशन भी पाठकों तक इसी वैलेंटाइन डे पर पहुंच जाएगा। माय बुक्स सेलेक्ट ने अपने नायाब सीरीज़ के तहत इस पुस्तक का प्रकाशन किया है।

बता दें कि ‘सेज’ हीरेन्द्र झा की तीसरी किताब है। उनकी पहली किताब ‘मीडिया के दिग्गज’ और कविता संग्रह ‘एक ख़्वाब’ भी काफी चर्चित रही। जबकि निमिषा दीक्षित की यह डेब्यू बुक है। हीरेन्द्र और निमिषा कई साल से साथ मिलकर सरकारी-गैरसरकारी कई क्लाइंट्स के लिए शॉर्ट फ़िल्म, डॉक्यूमेंट्री फ़िल्म, एड, जिंगल, कहानी और गीत लिख रहे हैं। दोनों मिलकर अब फ़िल्म, टीवी सीरियल और वेब सीरियल भी लिख रहे हैं।

मूल रूप से बिहार और उत्तरप्रदेश से ताल्लुक रखने वाली यह जोड़ी इन दिनों मुंबई में कई तरह के क्रिएटिव कामों में जुटी है। निमिषा जो कि एक लेखक के अलावा एक रेडियो जॉकी और वॉयस एक्टर भी हैं आवाज़ की दुनिया में भी एक अलग पहचान रखती हैं। हीरेन्द्र 12 साल पत्रकारिता करने के बाद अब फ़िल्म और टीवी सीरियल लेखन में सक्रिय हैं। इस बीच हीरेन्द्र और निमिषा जोड़ी में काम कर रहे हैं।

सेज पर यह जोड़ी लगभग तीन साल से काम कर रही थी और अब जाकर यह किताब पूरी हुई है। यह किताब मीडिया रिपोर्ट्स पर आधारित है और पाठकों के लिए इसमें बहुत कुछ ख़ास है। सुनंदा पुष्कर की कहानी के जरिये बीते दशक की राजनीतिक, सामाजिक और समसामयिक भारत की भी एक झलक आपको इस किताब के जरिये पढ़ने-जानने को मिलेगी।

हिलसा पुलिस की सक्रियता पर प्रश्न चिन्ह ,सात दिन चक्कर लगाने के बाद भी आखिर क्यों नहीं दर्ज हुआ प्राथमिकी ?

न्यूज़ डेस्क – कहने को नालंदा सूबे के मुखिया नीतीश कुमार का गृह जिला है लेकिन इस बात से यहाँ की पुलिस को कोई मतलब है क्योंकि जिस प्रकार यहाँ के पुलिस की कार्यशैली देखने को मिलती है उससे तो नीतीश जी सर हमेशा झुकता ही रहा है क्योंकि विरोधी खेमा अक्सर ये आरोप नीतीश कुमार पर लगाते रहा है कि नीतीशजी सिर्फ नालंदा की चिंता करते हैं लेकिन नालंदा की पुलिस का व्यवहार ठीक इसके उल्टा ही हमेशा से दीखता रहा है ताजा मामला नालन्द अजिले के हिलसा थाना से जुड़ा है ………

हिलसा  थाना क्षेत्र के गौरा भट्ट बिगहा गांव से विगत 30 जनवरी को हुई बोलेरो की चोरी की प्राथमिकी दर्ज कराने के लिए वाहन मालिक हिलसा थाना का 7 दिनों से चक्कर लगा रहे हैं। लेकिन सोमवार तक प्राथमिकी दर्ज नहीं की जा सकी है।

बताया जाता है कि वेना थाना क्षेत्र के कोरनामा बाजार निवासी बाल शरण सिंह के पुत्र भोगल प्रसाद ने विगत 6 जनवरी को रहुई थाना क्षेत्र के मोहरा तालाब गांव निवासी स्वर्गीय माधो सिंह के पुत्र रंजन सिंह से बोलेरो की खरीदारी की थी और  30 जनवरी को भोगल प्रसाद ने हिलसा थाना क्षेत्र के गौरा भट्ट बिगहा गांव निवासी रंजीत प्रसाद के घर के पास बोलेरो  लगाया  था जिसे रात्रि में अज्ञात चोरों ने  चोरी कर ली।

इस संदर्भ में भोगल प्रसाद ने 1 फरवरी को बोलेरो चोरी की प्राथमिकी दर्ज कराने के लिए हिलसा थाना में आवेदन दिया। इसके बावजूद पुलिस ने 7 फरवरी तक बोलेरो चोरी की प्राथमिकी दर्ज नहीं की । इस बीच वाहन मालिक 7 दिनों से हिलसा थाना का चक्कर लगा रहे हैं।

इससे पुलिस की कार्यशैली की झलक स्पष्ट रूप से मिल रही है। इस संदर्भ में पूछे जाने पर प्रभारी थानाध्यक्ष कुणाल चंद्र सिंह ने बताया कि बोलेरो चोरी के मामले में थाना में कोई आवेदन प्रेषित नहीं किया है। आवेदन मिलते ही प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई प्रारंभ कर दी जाएगी।

रिपोर्ट – धनपत

मोबाईल लोकेशन के आधार पर दो चोर असलहे के साथ हुए गिरफ्तार ,दो हुए फ़रार

न्यूज़ डेस्क – हिलसा शहर में बड़ी घटना को अंजाम देने के पूर्व एक चोर को असलहे के साथ धर दबोचा , हिलसा स्टेशन रोड में छिपकर रह रहे चोर को  छापामारी अभियान के दौरान एक देसी कट्टा चार जिंदा कारतूस के साथ उसके एक अन्य साथी को भी  गिरफ्तार किया है वही दो  भागने में सफल रहा,


बताया जाता है कि एकंगर सराय बाजार के काली स्थान मोहल्ले में 5 दिन पहले बलिंदर प्रसाद के घर में चोरों ने लाखों रुपए की सामान चोरी किया था ,इस दौरान एक कीमती मोबाइल चोर ले गए थे,

इस संदर्भ में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी कृष्ण मुरारी प्रसाद के नेतृत्व में एकंगर सराय पुलिस ने मोबाइल लोकेशन के अनुसार स्टेशन रोड हिलसा में शनिवार की देर रात में एक किराए के मकान में तलाशी अभियान चलाया । इस दौरान पुलिस ने एक देसी कट्टा चार जिंदा कारतूस के साथ दो चोर को गिरफ्तार किया  है।

डीएसपी ने बताया कि अगर समय पर छापामारी नहीं होती तो हिलसा शहर में भी चोरी की घटना घट सकती थी। पुलिस के भनक मिलते दोनो  शातिर चोर भागने में सफल रहा, भगोड़े चोरों को भी गिरफ्तार करने के लिए पुलिस छापामारी अभियान चला रही है।

 

हालांकि गिरफ्तार चोर के नाम पुलिस बताने से परहेज कर रही है।

रिपोर्ट –  सुशील कुमार हिलसा नालंदा

बच्चा नहीं पैदा करने पर विवाहिता को ससुराल वाले मारपीट कर घर से निकाल दिया

न्यूज़ डेस्क –   बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का  नारा अक्सर सरकारी कार्यक्रमों में सुनने मिलती हो  लेकिन नालंदा जिले में ठीक इसके उल्टा एक  ऐसा  उदाहरण सामने आया जो इस नारे कि धज्जियाँ उड़ा के रख दी है  ..एक बेटी को शादी के बाद  बच्चे जन्म नहीं देने पर  दूसरी शादी रचाने की धमकी देते हुए  मारपीट कर घर से निकालने की घटना सामने आयी है ये घटना   हिलसा थाना क्षेत्र के नौडीहा गांव से जुड़ी हुई है।

 एकंगर सराय थाना क्षेत्र के जगाय गांव निवासी सत्येंद्र राम अपनी पुत्री सिंपी कुमारी की शादी हिलसा थाना क्षेत्र के नौडीहा गांव निवासी विद्यानंद राम के वीर मनी राम के साथ करीब 6 वर्ष पूर्व हिंदू रीति रिवाज के साथ संपन्न की थी, इस दौरान विवाहिता के पिता लाखों रुपए के  समान उपहार में दिया था लेकिन शादी के  सालों बीत जाने के बाद विवाहिता ने बच्चों को जन्म नहीं दिया तब  रविवार को सुबह विवाहित महिला को मारपीट कर घर से निकाल दिया।

इस संदर्भ में थाना में शरणार्थी महिला सिंपी कुमारी ने बताया कि सास, ससुर, एवं पति बराबर मुझे प्रताड़ित करते हैंदूसरी शादी रचाने के लिए धमकी देते हैं। शादी करने का विरोध किया तो उक्त लोगों ने मुझे मारपीट कर घर से निकाल दिया

हिलसा में शराब तस्करों केआतंक से मुहल्लेवासी हैं परेशान ,पुलिस कह रही है उन्हें कुछ मालुम ही नहीं

न्यूज़ डेस्क – हिलसा शहर के दरोगा कुआं स्थित मंदिर के पास शराब की बोतले बेची जा रही है। मोहल्ले के लोग दबंग शराब तस्कर के भय से पुलिस को सूचना देने से डरते हैं क्योंकि शराब तस्कर से से वो किसी तरह का पंगा नहीं लेना चाहते हैं |


गौरतलब हो कि बिहार में शराब बंदी कानून लागू है लेकिन इन दिनों हिलसा शहर के दरोगा कुआं स्थित नर्वदेश्वर मंदिर के पास शाम ढलते ही शराब की बोतल ठनकते देखा जा रहा है। इतना ही नहीं उस स्थान से शराब की बोतलें होम डिलीवरी भी हो रही है।

हिलसा पुलिस भले ही शराब बंदी को लेकर अपनी पीठ थपथपाते  रही  हो लेकिन हिलसा बाजार में दर्जनों ऐसे जगह है, जहां शराब तस्करों के द्वारा शराब की बोतलें बेची जा रही है।

दरोगा कुआं  मोहल्ले वासियों ने बताया कि जो शराब तस्कर हैं मोहल्ले के दबंग प्रवृत्ति के हैं। इनके डर से बोलना भी परहेज कर रहे हैं नाम ना छापने की शर्त पर मोहल्ले के लोगों ने बताया कि शराब के धंधे में शराब तस्कर जेल भी जा चुके हैं। लेकिन जमानत से छूटने के बाद शराब बेचने के धंधे में दुबारा जुट गए हैं

ऐसा नहीं कि हिलसा में शराब कारोबारियों की करतूत की खबर पुलिस को नहीं है लेकिन पुराने अधिकारी के स्थानांतरित होने के बाद हिलसा थाना की व्यवस्था चरमरा गई है और  शराब तस्करों की चांदी कट रही है। ऐसा नही कि पुलिस इस मोहल्ले में छापामारी नहीं करती उसने कई बार अभियान चलाकर शराब की बोतलें भी बरामद किया है।

इधर दरोगा कुआं स्थित नर्वदेश्वर मंदिर के रास्ते से लोग आने जाने में शराब तस्करों से भयभीत रहते हैं।इस संदर्भ में थानाध्यक्ष कुणाल चंद्र सिंह से संपर्क किया गया तो उन्होंने कहा कि इस तरह के मामले की उन्हें  जानकारी नहीं है।

रिपोर्ट – सुशील कुमार

रूपये के लेनदेन में लोजपा नेता की पत्नी को मारी गयी थी गोली ,मारने वाला युवक गिरफ्तार

न्यूज़ डेस्क –  रुपए लेनदेन के मामले में शुक्रवार की देर शाम में हाथापाई के दौरान एक महिला को गोली मारकर बुरी तरह से जख्मी कर दिया गया था जिसे पहले इलाज के लिए अनुमंडलीय अस्पताल ले जाया गया था लेकिन चिकित्सकों ने  स्थिति कि गंभीरता को देखते हुए घायल महिला को  पटना रेफर कर दिया गया , इस बिच पुलिस जब  घटनास्थल पर पहुंची तो घरवाले आरोपित युवक को घरवाले कमरे में कैद किये हुए थे जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया ,और शेष आरोपित को गिरफ्तार करने के लिए अभी विशेष रुप से छापामारी अभियान चला रही है।


सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार करायपरशुराय थाना क्षेत्र के सतरजावाग गांव निवासी सत्येंद्र प्रसाद , राममूर्ति नगर मे अपना भवन बना कर रहते थे। पैसे लेनदेन का हिसाब किताब शुक्रवार की देर शाम करीब 6:00 बजे घर में हो रही थी। इसी दौरान सत्येंद्र प्रसाद एवं आरोपित के बीच कहासुनी हो गई  और तब सत्येन्द्र ने  गुलनी गांव के रामेश्वर कांदु के पुत्र राकेश कांदू को कमरे में बंद कर दिया इस दरम्यान मुख्य आरोपी ने कैमरे में बंद युवक को छोड़ देने के लिए कहा  लेकिन सत्येंद्र प्रसाद कैद ने कमरे में कैद किये गये युवक को छोड़ने से इंकार कर दिया।

इसी के कारण युवकों ने लोजपा नेता सत्येंद्र प्रसाद की पत्नी को गोली मार दी ,इससे बुरी तरह जख्मी हो गई, गंभीर जख्मी रहने के कारण पटना रेफर कर दिया गया हैं,

इस मामले में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी कृष्ण मुरारी प्रसाद ने बताया कि फरार आरोपी को गिरफ्तार करने के लिए विशेष छापामारी अभियान चल रही है

,घटना के संदर्भ में श्री प्रसाद ने बताया कि प्रथम दृष्टा में पैसे लेनदेन की मामला है। पैसे लेनदेन के मामले में आरोपित एवं सत्येंद्र प्रसाद के बीच कहासुनी हुई है। इस मामले में तीन लोगों को आरोपित एवं चार पांच अज्ञात के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई गई है।

रिपोर्ट –  सुशील कुमार हिलसा नालंदा

शर्मा लौज के पास गोलीबारी करने वालों की खैर नहीं ,नालंदा के पुलिस कप्तान ने जेल के अन्दर डालने के दिए हैं स्पेशल आर्डर

न्यूज़ डेस्क –  स्थानीय शहर के बिहारी रोड में देवी मंदिर के पास शुक्रवार की देर शाम में ताबड़तोड़ फायरिंग कर दहशत फैलाने के आरोप में 7 लोगों पर प्राथमिकी दर्ज कराई गई है,

 हिलसा शहर के बिहारी रोड में अपने अपने  वर्चस्व को कायम करने के लिए बदमाशों द्वारा पिटाई करने एवं हवाई फायरिंग करने का मामला बराबर सामने आता रहता है। इसी कड़ी में शुक्रवार की शाम करीब 6:30 बजे शर्मा लॉज मे मनोज कुमार के पुत्र आयुष कुमार किराया लेकर पढ़ाई करता था, पूर्व से किसी बात को लेकर विवाद हुआ है।

जिसके लिए सौरभ कुमार, रौशन कुमार, गौरव कुमार, दिवाकर कुमार, प्रशांत कुमार ,आशू कुमार, मनीष कुमार ,ने वर्चस्व जमाने को लेकर शर्मा लॉज के पास ताबड़तोड़ फायरिंग करना शुरू कर दिया,

लोगों के बीच इतना दहशत हो गया कि अपनी अपनी दुकान बंद कर इधर से उधर भागने लगे, घटना की खबर मिलते ही प्रभार थानाध्यक्ष कुणाल चंद्र सिंह अपने दल बल के साथ घटित घटना स्थल पर पहुंच कर मामले में पूछताछ के लिए 2 लोगों को हिरासत में लिया हैं ,

इस मामले में आयुष कुमार हिलसा थाना में प्राथमिकी दर्ज करने के लिए आवेदन दिया है। इस आवेदन में सौरभ कुमार रौशन कुमार समेत सात लोगों को आरोपी किया गया है ,पुलिस नामजद आरोपी को गिरफ्तार करने के लिए लगातार छापामारी अभियान चला रही है।

Report – Sushil /Hilsa

हिलसा में लोजपा नेता की पत्नी को घर में घुसकर मारी गोली ,स्थिति चिंताजनक

 न्यूज़ डेस्क –  डीएसपी कार्यालय के ठीक दक्षिण कुछ ही दूरी पर स्थित एक मकान  में  घर में घुसकर महिला को दो गोली मारी , पुलिस घटना की खबर मिलते घटनास्थल से भाग रहे एक अपराधी को गिरफ्तार किया है। घर से चार खोखा भी पुलिस ने बरामद किया है।


गौरतलब हो कि हिलसा शहर में इन दिनों चोरी की घटना एवं अपराधियों का बोलबाला  है। योगीपुर रोड स्थित राममूर्ति नगर ठीक डीएसपी कार्यालय से दक्षिण महज कुछ ही दूरी पर करायपरशुराय थाना क्षेत्र के सतरजावाग गांव निवासी सत्येंद्र प्रसाद अपना मकान बना कर रहते हैं।

 

शुक्रवार की शाम करीब 6:00 बजे अपराधियों घर का दरवाजा खुलवाया और जब एक महिला ने दरवाजा खोला तो अपराधी  घर में घुस  गये  और सत्येंद्र प्रसाद की 55 वर्षीय पत्नी मीना देवी को दो गोली मारी, एक पेट में लगी, दूसरी गोली जांघ में लगी है।

 

बताया जाता है कि सत्येंद्र प्रसाद लोजपा के एक जाने माने नेता हैऔर  इनकी अच्छी खासी पार्टी में महत्व है। वैसे उनका  भारतीय स्टेट बैंक हिलसा के नीचे लेथ मशीन का दूकान भी है ।

बताया जाता है कि मोहल्ले वासियों के सहयोग से जख्मी महिला को अनुमंडलीय अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया  लेकिन  चिंताजनक स्थिति को देखते हुए अस्पताल के चिकित्सकों ने जख्मी महिला को बेहतर इलाज कराने के लिए पटना रेफर कर दिया गया है।

 

घटना की खबर मिलते ही अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी कृष्ण मुरारी प्रसाद प्रभार थानाध्यक्ष कुणाल चंद्र सिंह सशस्त्र बल के साथ घटनास्थल पर पहुंच कर भाग रहे  एक अपराधी को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने घर से चार गोली का खोखा भी बरामद किया है वो  हर बिंदुओं पर जांच कर रही है |

रिपोर्ट – सुशील कुमार हिलसा

बहन को इंटरमीडिएट की परीक्षा दिलाने आये युवक का बदमाशों ने दिनदहाड़े लूट लिया मोबाइल

न्यूज़ डेस्क – हिलसा शहर के परीक्षा केंद्र पर बहन को परीक्षा दिलाने के लिए बाइक से आ रहे युवक से बदमाशों ने मोबाइल छीन कर फरार हो गया। उक्त घटना शहर के उतरी रेलवे मानव रहित फाटक के पास घटना घटी है।


बताया जाता है कि चंडी थाना क्षेत्र के मोसिम पुर गांव निवासी उपेंद्र यादव के पुत्र कुमार यादव बाइक पर सवार होकर चचेरी बहन को हिलसा में गुरुवार को इंटरमीडिएट परीक्षा केंद्र पर परीक्षा दिलाने के लिए लेकर आ रहे थे।

हिलसा शहर के उत्तरी रेलवे मानव रहित फाटक के पास जैसे ही पहुंचा की पीछे से एक बुलेट गाड़ी से जानबूझकर बाइक में धक्का मार दिया, उल्टे ही युवक से उलझ कर मोबाइल छीन कर फरार हो गया। बदमाशों ने मोबाइल से 97 98 129671 सिम फेंक फेंक दिया, घटना की जानकारी पीड़ित युवक द्वारा  थाना परिसर में पहुंच कर ऑडी पदाधिकारी को सूचना प्रेषित किया है।  इस संदर्भ में प्रभारी थानाध्यक्ष कुणाल चंद्र सिंह से बात हुई तो उन्होंने कहा कि इस मामले से जुड़े कोई आवेदन थाने में नहीं दी गई है और  ना ही कोई युवक मेरे पास आया है।

रिपोर्ट –  सुशील कुमार हिलसा नालंदा

पुलिस की सुस्ती का फायदा उठाकर हिलसा में बदमाशों ने मचा रखा है आतंक ,शरेआम कर रहे हैं गोलीबारी

न्यूज़ डेस्क –  आपसी वर्चस्व को लेकर शुक्रवार की देर शाम शहर के बिहारी रोड स्थित देवी स्थान के पास बदमाशों के दो गुटों द्वारा एक दूसरे पर अंधाधुंध फायरिंग किया। भीड़भाड़ वाले इलाके में अचानक हुई फायरिंग के कारण शहर में हड़कंप मच गया। भय एवं दहशत के कारण लोग इधर-उधर भागने लगे। गोलीबारी की सूचना पाकर प्रभारी थाना अध्यक्ष कुणाल चंद्र सिंह ने सशस्त्र बलों के साथ घटनास्थल पर पहुंच कर एक युवक को हिरासत में ले लिया है। इसी क्रम में पुलिस को चकमा देकर अन्य बदमाश भागने में सफल हो गए। गिरफ्तार युवक से पुलिस पूछताछ कर रही है। शहर के दो स्थानों पर शुक्रवार की शाम हुई गोलीबारी की घटना से पुलिस प्रशासन की संध्या गस्ती पर जबरदस्त प्रश्न चिन्ह खड़ा हो गया है। गोलीबारी की दोनों घटनाओं के कारण शहर के नागरिकों के बीच भारी दहशत का माहौल बना हुआ है।