पिकअप बैन ने बच्ची को रौंदा ,हालत गंभीर ,सरकारी मदद की आस

न्यूज़ डेस्क –  शनिवार की सुबह हिलसा थाना क्षेत्र के सैदनपुर मोड़ के पास अनियंत्रित पिकअप वैन ने एक बच्ची को रौंदा जिससे वह गंभीर रूप से जख्मी हो गई। जख्मी की पहचान सैदनपुर गांव निवासी वीरेंद्र बिंद के 6 वर्षीय पुत्री निशा कुमारी के रूप में किया गया है। परिजनों ने बताया कि घर के पास बैठी हुई थी। हिलसा की तरफ से तिर्व गति से आ रहे पिकअप वैन ने अचानक अनियंत्रित होकर बच्ची के पास जा पहुंचा। जिससे निशा कुछ समझ पाती कि देखते ही देखते उसकी दोनो पैर पर रौंदते हुए योगिपुर की ओर फरार हो गया। स्थानीय लोगों की सहायता से आनन-फानन में हिलसा अनुमंडलीय अस्पताल में लाकर भर्ती कराया जहां प्राथमिक उपचार कर नाजुक हालात देखते हुए चिकित्सक द्वारा बेहतर इलाज के लिए पटना पीएमसीएच रेफर कर दिया। घटना के बाद परिवार में कोहराम मचा हुआ है।अभी तक पीड़ित परिवार को कोई सरकारी मदद नहीं मिल पायी है |

नवादा में पदस्थापित रेंजर अखिलेश्वर प्रसाद के पास आय से अधिक 110 गुणा अधिक आय से अधिक सम्पत्ति मिला

 न्यूज़ डेस्क –  एसवीयू के दो टीम ने रेंजर अखिलेश्वर प्रसाद के नवादा सरकारी आवास एवं पटना के खजपुरा स्थित आवास पर एक साथ रेड मारा हैं । प्रारंभिक जांच में रेंजर के पास आय से अधिक 110 गुणा अधिक आय से अधिक सम्पत्ति मिला हैं ।


नवादा में पदस्थापित रेंजर अखिलेश्वर प्रसाद के खिलाफ विशेष निगरानी इकाई में भ्रष्टाचार से संबंधित शिकायत प्राप्त हुई थी। एडीजी नैय्यर हसनैन खां के निर्देश पर आय से अधिक सम्पत्ति मामले की जांच हुई तो मामला सत्य पाया गया । इसके बाद एसवीयू ने कांड संख्या -2/2022 दर्ज किया ।


कोर्ट से अनुमति मिलने के बाद एडीजी नैय्यर हसनैन खां के आदेश पर आरोपी रेंजर अखिलेश्वर प्रसाद के नवादा स्थित सरकारी आवास एवं पटना के खजपुरा स्थित आवास पर दो डीएसपी के टीम ने रेड किया । प्रारंभिक जांच में 110 गुणा अधिक आय से अधिक सम्पत्ति के सबूत मिले हैं ।


सुत्रों की मानें तो आरोपी रेंजर अखिलेश्वर प्रसाद ने आरा मशीनों से मंथली रूपये फिक्स कर रखा था एवं भ्रष्टाचार के खेल के माहिर खिलाड़ी रहे हैं.

पकड़िया बिगहा गांव में दो पक्षों के बीच हुई भीषण मारपीट में 10 लोग गंभीर रूप से घायल

 न्यूज़ डेस्क –  बुधवार कि सुबह हिलसा थाना क्षेत्र के पकड़िया बिगहा गांव में दो पक्षों के बीच हुई भीषण मारपीट में 10 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। जख्मी की पहचान एक पक्ष से सुखदेव बिंद के 55 वर्षीय पुत्र धुरी बिंद, स्वर्गीय प्रसाद बिंद के 20 वर्षीय पुत्र तरुण बिंद, धुरी बिंद के 45 वर्षीय पुत्र संजय प्रसाद, जुदागी बिंद के 50 वर्षीय पुत्र अवधेश बिंद, संजय प्रसाद के 25 वर्षीय पुत्र अजय कुमार, वही दूसरे पक्ष से राजेंद्र प्रसाद पत्नी भारती देवी, आदर्श प्रसाद के पुत्र राजकुमार, अखिलेश प्रसाद के पुत्र नवीन कुमार, विजेंद्र बिंद की पत्नी मालो देवी, अरविंद कुमार की पत्नी उमा देवी के रूप में किया गया है। घायलों को इलाज के लिए गांव से बाइक सरकारी एंबुलेंस एवं प्राइवेट एंबुलेंस के द्वारा ग्रामीणों के सहयोग से हिलसा के अनुमंडलीय अस्पताल में लाकर सभी लोगों को भर्ती कराया। जहां इलाज चल रहा है। सूत्रों के अनुसार ग्रामीणों ने बताया कि ₹2000 रुपए को लेकर दोनों पक्षों के बीच मारपीट हुई जिसमें 10 लोग जख्मी हैं। प्रभारी थाना अध्यक्ष कुणाल किशोर सिंह ने बताया कि दोनों पक्षों के द्वारा हिलसा थाना में आवेदन दिया गया है पुलिस मामले की जांच पड़ताल करने में जुटी है।

पटना में घर के मालिक को बंधक बनाकर 7लाख कैश के साथ जेवरात लूट ले गए

 न्यूज़ डेस्क –  राजधानी पटना में अपराधियों का मनोबल काफी बढ़ गया है आपको बता दें कि कदम कुआं थाना क्षेत्र के जगत नारायण रोड देव कुटीर अपार्टमेंट में लुटेरों ने बड़ी लूट का अंजाम दिया है।


जहां पर घर के मालिक को बंधक बनाकर 7लाख कैश के साथ जेवरात लूट ले गए। घटना शाम 7:00 बजे के वक्त की है जहां पर घर में मौजूद मां और बेटा था। जिसे हथियारबंद अपराधियों ने बंधक बनाकर गोदरेज की चाबी ले लिया। उसके बाद मां और बेटे को मुंह पर टेप बांधकर, और हाथ को भी बांधकर बाथरूम में बंद कर दिया। गोदरेज से 7लाख कैश के साथ-साथ जेवरात भी लूट ले गया।


लूट के बाद बेटा समर कुमार और मां दहशत में है।वही पटना डीएसपी अशोक कुमार सिंह भी सूचना मिलते ही घटनास्थल पर पहुंचे।आगे की कार्रवाई के लिए मामले की छानबीन किया जा रहा है।


मौके से एक अपराधी को पकड़ा गया है। इसके पास से एक जिंदा कारतूस और एक मोबाइल बरामद किया गया है।

परीक्षार्थियों ने राजेंद्र नगर रेलवे ट्रैक को 4.30 घंटे जाम किया ,पुलिस को करना पड़ा बल प्रयोग

न्यूज़ डेस्क – रेल प्रशासन द्वारा प्राप्त सूचना के आधार पर रेलवे भर्ती बोर्ड द्वारा आयोजित परीक्षा को लेकर कुछ अभ्यर्थियों द्वारा राजेंद्र नगर रेलवे ट्रैक को आज जाम कर दिया गया।

सूचना प्राप्त होते ही त्वरित कार्रवाई करते हुए जिला प्रशासन की टीम घटनास्थल पर पहुंचकर अभ्यर्थियों से वार्ता की तथा मामले को नियंत्रित करने का प्रयास किया किंतु लोग नहीं माने तथा रेलवे ट्रैक को लगभग 4:30 घंटा जाम किया गया जिससे यात्रियों को काफी परेशानी हुई।

https://twitter.com/RJDforIndia/status/1485669381501702156?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1485669381501702156%7Ctwgr%5E%7Ctwcon%5Es1_&ref_url=https%3A%2F%2Fpublish.twitter.com%2F%3Fquery%3Dhttps3A2F2Ftwitter.com2FRJDforIndia2Fstatus2F1485669381501702156widget%3DTweet

 

स्थिति की गंभीरता को देखते हुए जिलाधिकारी एवं वरीय पुलिस अधीक्षक ने घटनास्थल पर पहुंचकर मामले को नियंत्रित करने का प्रयास किया फिर भी लोग नहीं माने। तत्पश्चात हल्का बल प्रयोग कर रेलवे ट्रैक को जाम से मुक्त कर सामान्य स्थिति बहाल की गई तथा रेल का परिचालन जारी किया गया।

इस मामले में जिला प्रशासन और जीआरपी द्वारा एफआईआर दर्ज किया गया है तथा चार व्यक्तियों की गिरफ्तारी की गई है। इस मामले को कोचिंग संस्थानों के द्वारा भी प्रेरित किया गया है जिसकी पहचान की जा रही है। वैसे कोचिंग संस्थानों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

 

पटना के व्यवसायियों के साथ डीएम एसएसपी ने की बैठक ,पूर्ण सुरक्षा की हुई गारंटी

न्यूज़ डेस्क –  जिलाधिकारी डॉ चंद्रशेखर सिंह एवं वरीय पुलिस अधीक्षक  मानवजीत सिंह ढिल्लों द्वारा बाकरगंज की घटना को लेकर पुलिस – व्यवसायी बेहतर समन्वय बनाने तथा अपराध नियंत्रण हेतु सर्राफा व्यवसायी के साथ समाहरणालय सभागार में बैठक की गई ।

बैठक में आपसी समन्वय एवं सहयोग के द्वारा अपराध पर अंकुश लगाने तथा भयमुक्त वातावरण मे व्यवसाय के सुचारू रूप से जारी रखने हेतु व्यवसायियों से आवश्यक सुझाव लिया गया।

व्यवसायियों ने बाकरगंज के मामले का जल्द उद्भेदन करने तथा त्वरित कार्रवाई करते हुए अपराधी की शीघ्र गिरफ्तारी करने की मांग की। साथ ही भविष्य के कामकाज के लिए शांतिपूर्ण व्यवस्था बनाने का सुझाव दिया।

जिलाधिकारी एवं वरीय पुलिस अधीक्षक ने सभी व्यवसायी को हर संभव मदद करने तथासुरक्षा प्रदान करने का भरोसा दिया। उन्होंने पेट्रोलिंग मे तेजी लाने तथा क्षेत्रवार दायित्व निर्धारित कर सघन गश्ती बढ़ाने को कहा। साथ ही पैंथर मोबाइल पेट्रोलिंग टीम को सक्रिय एवं तत्पर करने तथा प्रभावी मॉनिटरिंग करने को कहा गया।

दुकान के अंदर एवं बाहर के लोकेशन पर सीसीटीवी का अधिष्ठापन करने को कहा गया ताकि दुकान के बाहर एवं भीतर की संपूर्ण गतिविधियों की प्रभावी मॉनिटरिंग की जा सके।

दुकान में कार्यरत कर्मियों का सत्यापन थाना द्वारा कराने का अनुरोध दुकानदारों से किया गया।

इसके अतिरिक्त व्यवसायी एवं पुलिस के बीच बेहतर समन्वय एवं तालमेल तथा समस्या पर विचार-विमर्श हेतु प्रत्येक माह थाना स्तर पर पुलिस व्यवसायी संवाद स्थापित करने को कहा गया ताकि महीने भर की गतिविधियों के बारे में पुलिस तथा व्यवसायी एक फोरम पर एकत्रित होकर समस्या पर आपसी विमर्श कर सके तथा समाधान किया जा सके । साथ ही थाना स्तर पर लगातार मॉनिटरिंग करने को कहा गया।

बैठक में आर्म्स लाइसेंस मांग की गई। बैठक मे पाया गया कि तीन-चार व्यवसायी आर्म्स लाइसेंस के लिए आवेदन दिए हैं जिन पर विचार करने का आश्वासन दिया गया। साथ ही अगर अन्य व्यवसायी भी आवेदन करते हैं तो विहित प्रक्रिया के तहत जांचोपरांत आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।

वरीय पुलिस अधीक्षक ने बाकरगंज में चेकपोस्ट बनाने तथा पुलिस की सक्रियता बढ़ाने का आश्वासन दिया। इसके लिए उपयुक्त भवन चिन्हित कर चेक पोस्ट खोले जाएंगे । इससे सुरक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ करते हुए आवश्यकतानुसार अपेक्षित त्वरित कार्रवाई की जा सकती है।

बैठक में अपर समाहर्ता विधि व्यवस्था श्री केके सिंह, पाटलिपुत्रा सर्राफा संघ के अध्यक्ष श्री विनोद कुमार , पाटलिपुत्रा सर्राफा संघ के महासचिव श्री शशि कुमार, अलंकार ज्वेलर्स श्री अमित कुमार, एसएस ज्वेलर्स श्री संजीव कुमार, पटना गहना हाउस श्री विशाल कुमार गुप्ता, त्रिपोलिया के व्यवसायी श्री अविनाश प्रसाद सहित सैकड़ों की संख्या में स्वर्ण व्यवसायी उपस्थित थे।

साइबरअपराधियों ने एटीएम कार्ड बदल हजारो रुपए उडाये ,हिलसा की घटना

न्यूज़ डेस्क – हिलसा शहर स्थित पीएनबी के एक बचत बैंक खाते से साइबर अपराधियों ने लाखों रुपए की निकासी कर लिया बताया जाता है कि हिलसा शहर के दरोगा कुआं मोहल्ले निवासी महेंद्र प्रसाद के पुत्र राकेश कुमार वर्मा का शहर के पीएनबी बैंक में बचत बैंक खाता खोला गया था। इस बैंक मैं हजारों रुपए जमा भी किया था।

इसी बीच नीरज कुमार पंजाब नेशनल बैंक में सुविधा का ख्याल रखते हुए एटीएम लाने गया एटीएम पीएनबी बैंक के द्वारा दिया गया एटीएम काड लेकर वरुण तल के नजदीक पीएनबी एटीएम से पिन जनरेट कर रहा था कि पीछे से एक लड़का जो अज्ञात था सहायता करने को कहा उसका वहलावे में आ गया।

इसी दौरान शातिर चोर ने एटीएम कार्ड बदल लिया। इस दौरान अपना मोबाइल पर खाता में बचत राशि की देखा तो मेरा खाता में 264 रु शेष बचा इतना देख पीएनबी बैंक मैनेजर के पास गया तो उन्होंने जानकारी दिया कि आपका एटीएम बदल दिया गया है और आपका पैसा एसबीआई दनियावा में करीब 11:00 बज के 57 मिनट में निकाला गया है। कुल राशि 23500 की अज्ञात चोरों के द्वारा निकाला गया जो सीसीटीवी फुटेज देखने पर पता चल जाएगा।

इस घटना के बाद अज्ञात चोर के विरोध हिलसा थाना में राकेश कुमार के द्वारा आवेदन दिया गया है पुलिस मामले की जांच पड़ताल करने में जुटी है।

घर के पास लगी बाइक की चोरी, शराब पीकर हंगामा कर रहे युवक गिरफ्तार

न्यूज़ डेस्क:-  हिलसा थाना क्षेत्र के अलीपुर गांव में अज्ञात चोरों के द्वारा घर के पास लगी बाइक चोरी कर लिया गया| वाहन मालिक अजीत कुमार ने बताया कि हर रोज की तरह अपने होंडा शाइन बाइक घर के पास लगाया था। शनिवार की रात अज्ञात चोरों के द्वारा चोरी कर लिया गया। घटना के संबंध में हिलसा थाना में अज्ञात के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराया है पुलिस मामले की जांच पड़ताल करने में जुटी है।

वही शनिवार की रात्रि हिलसा थाना क्षेत्र के भट्ट विगहा गांव में शराब पीकर हंगामा कर रहे एक युवक को पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर गिरफ्तार कर लिया। युवक की पहचान भट्ट विगहा गांव निवासी प्रसाद राम के 30 वर्षीय पुत्र मुकेश राम के रूप में किया गया है।

पुलिस ने मेडिकल जांच के लिए हिलसा अनुमंडलीय अस्पताल में लाया, जहां शराब पीने की पुष्टि हुई। थानाध्यक्ष प्रकाश कुमार शरण ने बताया कि शराब पीकर हंगामा कर रहे हैं युवक को गिरफ्तार कर शराब पीने की पुष्टि होने के बाद बिहार शरीफ जेल भेज दिया गया।

एक मोटरसाइकिल, स्कूटी और कार की बैलेंस बिगड़ने से हुई जबरदस्त टक्कर

न्यूज़ डेस्क:- राजधानी पटना में अटल पथ इंद्रपुरी रोड नंबर 15 के सामने रविवार को एक बड़ी दुर्घटना घटी| जहां पर एक की मौके पर मौत हो गई, वही दो व्यक्ति घायल हैं जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया| अटल पथ पर गाड़ियों की रफ्तार काफी तेज होती है। इसी बीच एक मोटरसाइकिल, स्कूटी और कार में जबरदस्त टक्कर हो गई।

प्रत्यक्षदर्शी की माने तो एक मोटरसाइकिल, स्कूटी और कार की बैलेंस बिगड़ने से रेलिंग में टकरा गई| इसी बीच तेज रफ्तार से आ रहे फॉर्च्यूनर ने टक्कर मार कर चला गया जिसके बाद उस टक्कर से एक की मौके पर ही मौत हो गई और अन्य घायलों को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया|

दिल्ली राज्यसभा सांसद किंग महेंद्र प्रसाद का हुआ निधन

न्यूज़ डेस्क:- जदयू के राज्यसभा सांसद किंग महेंद्र का निधन हो गया है।  उन्हें लंबे समय से बीमार होने के कारण पिछले दिनों अस्पताल में भर्ती करना पड़ा था। अभी उनका राज्यसभा में 2 साल का कार्यकाल बचा हुआ था। जदयू से राज्यसभा सांसद किंग महेंद्र प्रसाद सबसे पहले कांग्रेस से जुड़े थे। इसके बाद उन्होंने राष्ट्रीय जनता दल जॉइन किया और फिर उसके टिकट से भी राज्यसभा में दस्तक दी थी। जब बिहार में  राजद की सत्ता चली गई तो महेंद्र प्रसाद ने जनता दल यूनाइटेड का दामन थाम लिया। 1980 में जहानाबाद से कांग्रेस के टिकट पर लोकसभा का चुनाव जीतकर अपने राजनीतिक करियर की शुरुआत करने वाले किंग महेन्द्र ने समय-समय पर अपनी राजनीतिक रसूख का परिचय दिया है| 1984 में जब वो चुनाव हार गये, तो जनता को किंग महेंद्र की पहुंच और ताक़त का एहसास तब हुआ, जब वह राष्ट्रपति द्वारा राज्यसभा के लिए नॉमिनेट कर लिये गये| इसके बाद चाहे लालू प्रसाद की सरकार रही हो या नीतीश कुमार की, किंग महेंद्र राज्यसभा के लिए चुने जाते रहे।

बिहार के जहानाबाद के गोविंदपुर गांव के रहने वाले हैं महेंद्र प्रसाद सिंह,जो किंग महेंद्र के नाम से भी जाने जाते थे, इनका  कारोबार कई देशों में फैला हुआ है| वह एक साल के भीतर 84 देशों का भ्रमण करने वाले व्यक्ति रहे हैं|अमीर सांसदों में थे जहानाबाद के किंग महेंद्र राज्यसभा सांसद किंग महेंद्र का आज 81 साल की उम्र में निधन हो गया। उनके निधन से न सिर्फ एक सफल राजनेता का अंत हो गया। बल्कि बिहार के लिए भी यह बहुत बड़ी क्षति है। किंग महेंद्र एक सफल उद्यमी थे। विशेष बात यह है कि उन्होंने अपनी मेहनत से एक बड़ा साम्राज्य खड़ा किया, जो हर किसी के लिए प्रेरित करनेवाली है। 1940 में जहानाबाद जिले के गोविंदपुर गांव में हुआ था। उनके पिता वासुदेव सिंह किसान थे। बेहद गरीबी में जीवन गुजारनेवाले किंग महेंद्र एक कामयाब बिजनेसमैन रहे हैं।

इसके अलावा चार दशक से भी ज्यादा समय से वह राजनीति से भी जुड़े रहे। आज उनकी गिनती देश के सबसे अमीर सांसदों में की जाती थी। देश की सबसे बड़ी दवा कंपनी घर की मुश्किल हालत के बीच किंग महेंद्र पिता वासुदेव और छोटे भाई के साथ छोटी उम्र में बड़ा सपना लेकर मुंबई चले थे। उन्होंने  कड़ी मेहनत कर साल 1971 में अपनी खुद की मेहनत से एक दवा फैक्ट्री की नींव रखी थी। जो आगे चलकर देश के सबसे बड़ी दवा कंपनी अरिस्टो फार्मास्यूटिकल के रूप में बदल चुकी थी।  उनकी मैप्रा लेबोरेटरीज प्राइवेट लिमिटेड और अरिस्टो फार्मास्यूटिकल कंपनी के मालिक किंग महेंद्र के पास 4000 हजार करोड़ की चल और 2910 करोड़ की अचल संपत्ति है। आज अरिस्टो फार्मास्यूटिकल देश की 20 टॉप टेन दवा कंपनियों में शामिल है।