फ़िल्म ‘तेरे इश्क में’ की शूटिंग में पायस और प्रिंस ने सेट पर मचाया धमाल

न्यूज़ डेस्क :-  प्रिंस सिंह राजपूत और पायस पंडित की केमेस्ट्री इन दिनों भोजपुरी इंडस्ट्री में चर्चा का विषय है। वजह उनकी अपकमिंग फ़िल्म ‘तेरे इश्क में’ है, जिसकी शूटिंग फिलहाल गोरखपुर में जोर शोर से चल रही है। इसी फ़िल्म के सेट पर दोनों खूब धमाल मचा रहे हैं। दोनों की ऑन स्क्रीन केमेस्ट्री बेहद लाजवाब है।

ऐसे में प्रिंस सिंह राजपूत ने कहा कि फ़िल्म ‘तेरे इश्क में’ बेहतरीन रोमांटिक ड्रामा है। इसको अभी हम गोरखपुर में एन्जॉय कर रहे हैं। फ़िल्म की प्लॉटिंग शानदार है। इसमें मेरे अपोजिट शानदार अभिनेत्री पायस पंडित हैं। उनके साथ काम करना बेहद कम्फर्टेबल है, क्योंकि हमारी आपसी समझ अपने काम को लेकर बेहतर बन गयी है। पायस ने कहा कि फ़िल्म में बहुत कुछ अलग और मनोरंजक होने वाला है।

आपको बता दें कि मति प्रोडक्शन के बैनर तले बन रही फ़िल्म ‘तेरे इश्क में’ फिल्म के पोस्टर पर बाहुबली फेम अभिनेता प्रिंस सिंह राजपूत और पायस पंडित के साथ अलिसा अली खान,अवधेश मिश्रा ,सुजान सिंह ,विनीत विशाल, अजय झा, शिखा पांडेय ,अंकिता मिश्रा , चंचल शर्मा ,राहुल श्रीवास्तव और संजय सिंह मुख्य भूमिका में हैं। फिल्म के निर्देशक अजय कुमार और निर्माता अवधेश कुमार सिंह हैं। छायांकन रवि चन्दन ,गीतकार संतोष उत्पति अजित मंडल ,संगीतकार सुदीप साजन,लेखक अजय कुमार मनोज गुप्ता ,मारधाड़ प्रदीप खड़का ,प्रोडक्शन मनोज गुप्ता है।

रिपोर्ट :- प्रतिमा कुमारी

न्याय के साथ विकास की अवधारणा जमीन पर उतारना ही नीतीश सरकार का मुख्य लक्ष्य-विज्ञान प्रौद्योगिकी मंत्री

न्यूज़ डेस्क :-  मुजफ्फरपुर बिहार सरकार के विज्ञान और प्रौद्योगिकी मंत्री आज मुजफ्फरपुर में कई योजनाओं का शुभारंभ किया| इस अवसर पर पत्रकारों से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि, बिहार सरकार प्रदेश के युवाओं को गुणवत्तापूर्ण तकनीकी शिक्षा उपलब्ध करवाने के लिए संकल्पित है।

माननीय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी के मार्गदर्शन में विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग इस दिशा में कई सकारात्मक कदम उठा रही है। इसी दिशा में आज MIT मुज़फ़्फ़रपुर के वशिष्ठ नारायण सिंह कम्प्यूटर अनुरूपण शोध प्रयोगशाला एवं संगोष्टी हॉल का उद्घाटन किए एवं उद्घाटन समारोह में भाग लिए।

कार्यक्रम के दौरान MIT मुज़फ़्फ़रपुर प्राचार्य डॉ. सी बी महतो जी के साथ कॉलेज का निरीक्षण भी किए।

उन्होंने कहा कि, बिहार में ऐसे उच्च संस्थान खुल जाने से अब बिहार के बच्चों को कहीं बाहर जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी और उन्हें गुणवत्तापूर्ण शिक्षा अपने राज्य बिहार में ही मुहैया हो जाएगी। उन्होंने कहा कि, जब से मुझे विभाग की जिम्मेदारी मिली है, गुणवत्तापूर्ण तकनीकी शिक्षा की परिकल्पना को जमीनी हकीकत बनाने के लिए व्यापक दृष्टिकोण के साथ लगातार प्रयास कर रहा हूं।

उनका मानना है कि एक अच्छे तकनीकी शिक्षण संस्थान में पर्याप्त शिक्षक के साथ-साथ पुस्तकालय, वर्कशॉप, कंप्यूटर सेंटर और प्रयोगशालाएं भी विश्वस्तरीय होनी चाहिए।उन्होंने कहा कि, इसके लिए मैं अपने विभाग के साथियों के साथ लगातार मंथन कर रहा हूं और उससे निकले निष्कर्ष के अनुरूप कार्य कर रहा हूं।

रिपोर्ट :- प्रतिमा कुमारी

नेपाल के माध्यम से बिहार में फैला रहा है चरस का कारोबार

न्यूज़ डेस्क :- अब राजधानी पटना भी उड़ता पंजाब की तरह बनने जा रहा है, क्योंकि अब नशे के सौदागर युवाओं को अपने चपेट में लेते जा रहें है और नशा का कारोबार फैला रहें है| चरस का कारोबार नेपाल से पनप रहा है और ये माफिया अपने सभी राज्यो में अपना गिरोह फैला रहें  है| इसी कड़ी में दो थाना क्षेत्रों को बड़ी सफलता हाथ लगी है और गांधी मैदान पुलिस ने भी मेन तस्कर को पकड़ा है|

यह रवीं वर्मा है जो पूरे बिहार को ऑपरेट करता था और इसके दूसरे साथी को इसके निशान देही पर पकड़ा था| कुछ देर पहले पुलिस ने इसे मीडिया के सामने पूछताछ के बाद लाया सुनिये अपने गुनाहों की कहानी ऐसे मीडिया को घुमा रहा है जैसे ये बेकसूर हो| पुलिस ने इसे बस स्टैंड गांधी मैदान से पकड़ा और शाम में 5 बजे मीडिया कद सामने प्रस्तुत किया|

रवीं वर्मा नेपाल का रहने वाला है और ये मोगली महाराज का दायां हाथ है इस शातिर से पूछताछ में ही आशिफ की गिरफ्तारी समनपुरा से हुई थी| अब मोगली महाराज को पकड़ने के लिए पुलिस लग गई है| अगर मोगली पुलिस की गिरफ्त में आता है, तो नशा गिरोह चलाने वाला बड़ा बादशाह जरूर गिरफ्त में होगा|

रिपोर्ट :- प्रतिमा कुमारी

सदन में कोर्ट की अवेलना, 29 जनवरी को विशाल जन समूह के साथ लड़ाई की होगी शुरुआत-विधायक चेतन आनंद

न्यूज़ डेस्क:-  पूर्व सांसद और बाहुबली आनन्द मोहन की रिहाई की मांग एवं महाराणा प्रताप की पुण्यतिथि को लेकर फ्रेंड्स ऑफ आनन्द के बैनर तले 29 जनवरी 2022 को सिंह गर्जना रैली का आयोजन पटना के मिलर स्कूल मैदान में किया जाएगा। जिसके लिए जेल में बंद आनंद मोहन की पत्नी पूर्व सांसद लवली आंनद उनके पुत्र राजद विधायक चेतन आनंद एवम उनकी बेटी सुप्रीम कोर्ट की बकील सुरभि आनंद ने सम्बदाता सम्मेलन किया।

जिसमें वर्तमान सरकार पर जांन बूझकर परेशान करने के साथ ही आनन्द मोहन को प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है। आनन्द मोहन के परिवार ने सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि व्यक्ति विशेष को टारगेट करकर परेशान किया जा रहा है, जिसको लेकर आंदोलन चलाया जाएगा ।विधायक चेतन आनंद 14 साल 6 महीने की सजा पूरा करने के बाद भी उनकी रिहाई वर्तमान सरकार नही कर रही है। उन्होंने कहा कि दिनांक 7 मार्च 2017 को बिहार में ही पटना हाई कोर्ट के जस्टिस नवनीति प्रसाद सिंह एवं जस्टिस विकाश जैन की बेंच ने यह साफ कर दिया था कि “चाहे जुर्म कितना भी जघन्य क्यों न हो, कैदी को उसके परिहार के अधिकार से वंचित नहीं रखा जा सकता।”  लेकिन 3 दिसंबर को सदन प्रभारी गृह में बिजेंद्र यादव ने सदन में कोर्ट ऊपर उठाकर फैसला सुना दिया, कि लोक सेवक के हत्या के जुर्म वाले कैदी को परिहार नहीं मिल सकता है।

जबकि इस विषय पर लगातार पिछले कुछ सालों में अनेको हाई कोर्ट ने विभिन्न राज्यों में फैसला सुनाया और सैंकड़ों की संख्या में विभिन्न राज्य सरकारों ने कैदियों को परिहार दिया, मुक्त भी किया है। हमारे बिहार में सबसे बड़ी कमी इस बात की है कि ‘दिल्ली मॉडल’ के हिसाब से यहाँ पारदर्शिता नहीं है। ना वेबसाइट से, ना किसी और तरीके से परिहार पाने वाले या परिहार से वंचित लोगो की सूची, चाहे आम आदमी हो या खास आदमी, किसी को भी उपलब्ध नहीं हो पाती। इसका खामियाजा मेरे पिता जी को उठाना पड़ रहा है । चेतन आनन्द ने कहा कि कानून में बदलाव करके सरकार आनन्द मोहन को बाहर नहीं निकलने दे रही है। वही आनंद मोहन की बेटी सुप्रीम कोर्ट की वकील सुरभि आनंद ने बताई कि माननीय प्रभारी गृहमंत्री ने विगत 03/12/21को अपने वक्तव्य से सदन को गुमराह किया है। मंत्री महोदय ने कहा है कि लोसेवक की हत्या के मामले में परिहार देय नहीं है, जबकि हमारा संविधान चाहे राष्ट्रपति हो या चपरासी एक गरीब हो टाटा, विरला,अंबानी में कोई फर्क नहीं करता। फिर मेरे पिता को यह परिहार पूर्व में ही मिल चुका है। कराधीक्षक का प्रस्ताव यह स्वयं बताता है कि यह नियमानुकूल है। क्या मंत्री महोदय न्यायालय से भी बड़े हैं या सदन में अपने पूर्वाग्रह और राजनीतिक विद्वेष का प्रदर्शन कर रहे हैं।

रिपोर्ट:- प्रतिमा कुमारी

सर्पदंश से गर्भवती महिला की मौत

 न्यूज़ डेस्क – रविवार को हिलसा थाना क्षेत्र के जूनियर गांव में 8 माह के गर्भवती महिला की विषैले सांप ने डस लिया।जिसकी इलाज के दौरान मौत हो गई। मृतक की पहचान जूनियर गांव निवासी किशोर पासवान के 30 वर्षीय पत्नी सावित्री देवी के रूप में किया गया है। मृतक के पति किशोर पासवान ने बताया कि सावित्री अपने कमरे में शनिवार की रात सोए हुई थी। उसी दौरान विषैले सांप ने डस लिया जिसके इलाज के लिए निजी क्लीनिक में भर्ती कराया जहां चिकित्सक ने चिंताजनक स्थिति देखते हुए पटना रेफर कर दिया। पटना ले जाने के क्रम रास्ते में ही दम तोड़ दी।वही सपेरा ने घर से विषैले सांप को पकड़ लिया है। जूनियार पंचायत के नव चयनित मुखिया भरत चौहान ने बताया कि मुझे इस परिवार के प्रति साथ जितना संभव होगा मैं उतना मदद करने का काम करूंगा इस दौरान 3000 का लाभ मुखिया भरत चौहान के द्वारा दिया गया। फिलहाल इस घटना के बाद परिवार में कोहराम मचा हुआ है।

रिपोर्ट – धनपत

विनोद दुआ के आकस्मिक निधन की ‌‌‌खबर सुन‌‌‌‌‌‌ पत्रकारों में मायूसी छाई

न्यूज़ डेस्क:-   पत्रकारिकता जगत के अनमोल रत्न विनोद दुआ जी के आकस्मिक निधन की ‌‌‌खबर सुनकर यहां के पत्रकार गमगीन हैं तथा ‌‌‌‌‌‌पत्रकारों में मायूसी छा गई है।

पत्रकारिकता जगत के सितारा वरिष्ठ पत्रकार विनोद दुआ जी के आकस्मिक निधन की खबर से मर्माहत पत्रकारों के जल्दबाजी में एक आहूत की गई। बैठक में करायपसुराय से उपस्थित पत्रकार पवन कुमार, सोनू कुमार, धर्मेन्द्र कुमार, प्रभात कुमार, नीरंजन प्रसाद,ललन कुमार ने सर्वप्रथम दो मिनट का मौन रखकर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की।

पत्रकार पवन कुमार ने उन्हें याद करते हुए कहा कि जाने माने टीवी एंकर, न्यूज एजेंसी के भीष्म पितामह टीवी पत्रकारिता के एक युग का अंत हो गया। प्रभात कुमार ने कहा कि पत्रकारिता जगत ने एक अनमोल हीरा खो दिया। सोनू कुमार ने कहा कि टीवी पत्रकारिता में विनोद दुआ जी का अपना विशेष अंदाज हुआ करता था।

रिपोर्ट :- मनीष

निर्माता सुमित कुमार को मिला बेस्ट प्रोड्यूसर का “दादा साहेब फाल्के आइकॉन अवार्ड फ़िल्मस” 

न्यूज़ डेस्क:-  भारतीय सिनेमा की महान हस्ती दादा साहेब फाल्के के नाम का अवार्ड हासिल करना किसी भी प्रोड्यूसर के लिए सबसे बड़ा पुरुस्कार होता है और यह ईनाम प्राप्त किया है यंग निर्माता सुमित कुमार ने।  सुमित कुमार को यह अवार्ड मिलने पर उन्हें बधाई और शुभकामनाएं दी जा रही है।

सुमित कुमार ने सभी चाहने वालों का दिल से शुक्रिया अदा करते हुए कहा कि दादा साहेब फाल्के के नाम का अवार्ड मिलना मेरे लिए बहुत ही गर्व की बात है। मुझे बेहद खुशी हो रही है कि मुझे इस पुरस्कार के काबिल समझा गया। बता दें कि निर्माता सुमित कुमार की चर्चित शार्ट फ़िल्म “गुड मॉर्निंग ईएमआई” को कई नेशनल और इंटरनेशनल अवार्ड्स से भी नवाजा गया और अब वह पीएसजे मीडिया विज़न के बैनर तले बन रही फिल्म “भाभी मां” को भव्य रूप से निर्मित कर रहे हैं, जिसे जयप्रकाश मिश्रा डायरेक्ट कर रहे हैं। आपको बता दें कि “भाभी मां” निर्माता प्रत्यूष सुमित जय की तिकड़ी द्वारा काफी भव्य रूप से बनाई जा रही है।

इस फ़िल्म के हीरो प्रत्यूष मिश्रा हैं जबकि हीरोइन रानी चटर्जी और सोनालिका प्रसाद हैं। फैमिली ड्रामा फ़िल्म “भाभी मां” पीएसजे मीडिया विज़न द्वारा निर्मित जो आल ओवर इंडिया रिलीज होगी। मधुर और कर्णप्रिय म्यूज़िक से सजी यह एक साफ सुथरी सामाजिक फ़िल्म है जिसमें दर्शकों को मनोरजंन के साथ साथ एक सन्देश भी दिया जाएगा। सुमित कुमार ने बताया कि पीएसजे मीडिया विज़न के बैनर तले बन रही फिल्म “भाभी मां” में प्रत्यूष मिश्रा राम लक्ष्मण के किरदार को अदा कर रहे हैं। हिंदी शार्ट फ़िल्म “गुड मॉर्निंग ईएमआई” में प्रत्यूष मिश्रा की एक्टिंग की काफी तारीफ हुई है। सुमित कुमार ने आगे बताया कि लोग कमर्शियल फ़िल्म बनाने की होड़ में इंडियन कल्चर संस्कारों को भूल जाते हैं। मां के बाद परिवार में भाभी का दर्जा होता है इसलिए उन्हें भाभी मां कहा जाता है मगर कुछ रीजनल गानों और फिल्मों में भाभी के नाम पर जो कुछ हो रहा है, वह जग जाहिर है। ऐसे में हम तीनों भाइयों का पीएसजे मीडिया विज़न द्वारा भाभी मां जैसी फ़िल्म का निर्माण करना अपनी जड़ों से जुड़ने की एक कोशिश है।

रिपोर्ट :- प्रतिमा कुमारी

मुख्यमंत्री ने वरिष्ठ पत्रकार विनोद दुआ के निधन पर गहरी शोक संवेदना व्यक्त की

न्यूज़ डेस्क:-  मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार ने वरिष्ठ पत्रकार विनोद दुआ के निधन पर गहरी शोक संवेदना व्यक्त की है मुख्यमंत्री ने अपने शोक संदेश में कहा है कि विनोद दुआ ने देश के बड़े मीडिया संस्थानों में काम किया और अपनी अलग पहचान बनाई।

उन्होंने पत्रकारिता के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान दिया है। भारत सरकार ने वर्ष 2008 में उन्हें पद्मश्री पुरस्कार से भी सम्मानित किया था। उनके निधन से पत्रकारिता जगत में अपूरणीय क्षति हुई है। मुख्यमंत्री ने दिवंगत आत्मा की चिर शान्ति तथा उनके परिजनों को दुःख की इस घड़ी में धैर्य धारण करने की शक्ति प्रदान करने की ईश्वर से प्रार्थना की है।

जिलाधिकारी द्वारा करौटा, तेलमर-नरसंडा पथ के चौड़ीकरण हेतु भू-अर्जन के स्थल का किया गया निरीक्षण

न्यूज़ डेस्क:-  जिलाधिकारी पटना डॉ चंद्रशेखर सिंह द्वारा राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज बख्तियारपुर का निरीक्षण कर विभिन्न जरूरतों एवं समस्याओं की समीक्षा की गई तथा उन्हें एक माह के अंदर पूरा करने संबंधित पदाधिकारियों को निर्देश दिया गया।

बैठक में छात्र-छात्राओं के लिए खेल के मैदान की आवश्यकता है, जिसके लिए जिला कृषि पदाधिकारी को कृषि विभाग की जमीन में से 5 एकड़ भूमि उपलब्ध कराने हेतु प्रस्ताव देने का निर्देश दिया गया। जिलाधिकारी ने कैंपस से जल निकासी हेतु नाला निर्माण का निर्देश दिया। विदित हो कि संस्थान के कैंपस में सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट लगा है परंतु इससे निकलने वाले पानी के लिए कोई नाला नहीं है जिससे पानी निकल सके। जिलाधिकारी ने कार्यपालक अभियंता ग्रामीण कार्य विभाग बाढ़ को नाला निर्माण का कार्य अति शीघ्र पूरा करने का निर्देश दिया गया।

इसके अतिरिक्त चहारदीवारी की सुरक्षा हेतु 8 फीट बाउंड्री करते हुए उसके ऊपर से 3 फीट तार से घेरने का निर्देश दिया गया। संस्थान में निर्बाध विद्युत आपूर्ति हेतु कार्यपालक अभियंता बाढ़ को शहरी फीडर से जोड़ने का निर्देश दिया गया।

संस्थान में बालक-बालिका के छात्रावास की अच्छी व्यवस्था है। बालिका छात्रावास का भवन जी प्लस वन के रूप में निर्मित है जो 100 बेड का है तथा एक सौ बेड अतिरिक्त बढ़ाने की आवश्यकता है। छात्रों के लिए दो छात्रावास निर्मित है जो प्रत्येक 200 बेड का है। इसके अतिरिक्त एक 200 बेड का बालक छात्रावास का निर्माण कार्य तेजी से चल रहा है जो फरवरी 2022 तक पूरा हो जाएगा।

राष्ट्रीय उच्च पथ संख्या 30 एवं राष्ट्रीय उच्च पथ संख्या 31 को जोड़ने हेतु रोड की चौड़ाई तथा दो लेन बनाने के लिए कितने जमीन के भू अर्जन की आवश्यकता होगी, उक्त कार्य से संबंधित प्रतिवेदन तैयार कर सरकार को प्रस्ताव भेजने का निर्देश दिया गया

रिपोर्ट :- प्रतिमा कुमारी

डाक अधीक्षक उदय भान सिंह ने हिलसा उप डाकघर का किया औचक निरीक्षण

 न्यूज़ डेस्क:-  मंडल के डाक अधीक्षक उदय भान सिंह शनिवार को हिलसा उप डाकघर का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण दौरान हिलसा अनुमंडल पश्चिमी के डाक निरीक्षक संतोष कुमार तिवारी, पूर्वी मध्य के डाक निरीक्षक राम जी राय, मध्य केंद्रीय डाक निरीक्षक सुरेंद्र झा भी मौजूद थे।

औचक निरीक्षण के दौरान डाक अधीक्षक श्री सिंह ने वर्तमान उप डाकपाल शैलेंद्र कुमार को सरकार के चलाए जा रहे जन कल्याणकारी योजनाओं को धरातल पर लाने के लिए दिशा निर्देश दिया।  इसी क्रम में बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ के तहत सुकन्या समृद्धि योजना का खाता खोलने का भी निर्देश दिया गया। निरीक्षण के दौरान उप डाकघर एवं इससे जुड़े अन्य शाखा डाकघरों के विभिन्न कागजातों के अलावा आय व्यय से जुड़े हिसाब किताब का भी जांच किया गया। इस दौरान डाकघर के सभी कर्मी उपस्थित थे। निरीक्षण के दौरान ओभरसियर रामप्रवेश प्रसाद, राजीव कुमार दुबे मौजूद थे।

रिपोर्ट :- प्रतिमा कुमारी