डीएम व एसपी ने श्रम संसाधन मंत्री कुमार मिश्रा से मांगी क्षमा

न्यूज़ डेस्क:- गुरुवार को विधानसभा की कार्यवाही में शामिल होने जाने के दौरान विधान परिसर में श्रम संसाधन मंत्री जीवेश कुमार मिश्र को गाड़ी रोकने को लेकर अपने अपमान का मुद्दा सदन में उठाने वाले और इसके लिए पटना के जिलाधिकारी व वरीय पुलिस अधीक्षक को निलंबित किये जाने की मांग को लेकर कुमार मिश्रा ने डीएम व एसएसपी को माफ कर दिया है|

यह जानकारी उन्हीने खुद विधान सभा में शुक्रवार को पहली पाली में सदन को दी| उन्होंने कहा कि, डीएम-एसपी ने गुरुवार की रात ही उनसे मिलकर माफी मांगी, इस शर्त पर कि जिसने आपकी गाड़ी रोकने की गलती की है उसपर कारवाई होगी और मैंने उन्हें माफ कर दिया|

विपक्ष के विधायक जहां मंत्री के अपमान के दोषी अधिकारियों को दंड देने की घोषणा की मांग कर रहे थे, वहीं सत्तापक्ष के ज्ञानेंद्र सिंह ज्ञानू और नंदकिशोर यादव ने विपक्ष को इसे राजनितिक अवसर के रूप में व्यवहृत न करने की नसीहत दी है| तारकिशोर प्रसाद ने सदन को बताया कि प्रभारी गृह मंत्री ने घटना की जांच का आदेश दिया है| कहा कि, फुटेज हमने देखा है, डीजीपी-गृह सचिव की रिपोर्ट आने पर उचीत कारवाई होगी|

रिपोर्ट :- प्रतिमा कुमारी

पूर्व सांसद आनंद मोहन को नहीं मिल सकती रिहाई, बिजेंद्र

न्यूज़ डेस्क:-  गोपालगंज के तत्कालीन जिलाधिकारी जी. कृष्णैया की हत्या के आरोप में उम्र कैद की सजा काट रहे पूर्व संसाद आनंद मोहन को जेल में ही रहना पड़ेगा राज्य सरकार ने साफ कर दिया| गृहमंत्री बिजेंद्र प्रसाद यादव ने कहा कि ड्यूटी के दौरान एक लोक सेवक की हत्या के आरोप में जेल में बंद आनंद मोहन को रिहाई नहीं मिल सकता है|

ड्यूटी में तैनात सरकारी कर्मचारी की हत्या के दोषी को राहत नहीं मिल सकती| परिहार परिषद् द्वारा समय पर निर्णय नहीं लेने से उनके परिजनों ने आकोश है| आनंद मोहन के पुत्र चेतन आनंद ने कहा कि आनंद जी को छह माह अधिक हो गये हैं, क्यों नहीं परिहार दिलाया जा रहा है, कई और प्रश्नकर्ता ने इसे राजनीति से प्रेरित बताया और जेल में आकर नारेबाजी की|

64वीं नैशनल शूटिंग चैपियनशिप में श्रेयसी सिंह ने गोल्ड मेडल जीता

न्यूज़ डेस्क:-  जमुई की बीजेपी विधायक श्रेयसी सिंह ने शूटिंग चैम्पियनशीप में गोल्ड मेडल जीता है। 64वीं नैशनल शूटिंग चैपियनशिप पंजाब के पटियाला में आयोजित की गयी थी।

श्रेयसी ने बिहार के लिए फिर स्वर्ण पदक जीता है। श्रेयसी ने यह साबित कर दिया कि, राजनीति में रहने के बाद भी उनका निशाना अब भी बरकरार है।

श्रेयसी सिंह की इस जीत पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने उन्हें बधाई दी और मेडल पहनाया।

साथ ही बिहार विधानसभा के सदस्यों ने उन्हें शुभकामनाएं दी है तो वही विधानसभा अध्यक्ष विजय कुमार सिन्हा ने भी श्रेयसी सिंह को बधाई दी है।

रिपोर्ट :- प्रतिमा कुमारी

अभिनेता प्रत्यूष मिश्रा को मिला बेस्ट एक्टर का “दादा साहेब फाल्के आइकॉन अवार्ड फ़िल्मस” 

न्यूज़ डेस्क –  बॉलीवुड के फाइन एक्टर प्रत्यूष मिश्रा को दादा साहेब फाल्के आइकॉन अवार्ड फ़िल्मस से नवाजा गया है। प्रत्यूष मिश्रा को मुम्बई के आर्किड होटल में आयोजित “दादा साहेब फाल्के आइकॉन अवार्ड फ़िल्मस (DPIAF) 2021” से बतौर बेस्ट ऎक्टर, प्रोड्यूसर सम्मानित किया गया। जहां काफी फ़िल्म और टीवी पर्सनालिटी मौजूद रहीं।

इस प्रतिष्ठित अवार्ड शो से जब प्रत्यूष मिश्रा को इस अवार्ड से नवाजा गया है, उन को बधाई और शुभकामनाएं देने का सिलसिला चल पड़ा है। प्रत्यूष मिश्रा ने अपने सभी फैन्स, चाहने वालों, दोस्तो का दिल से आभार अदा करते हुए कहा कि दादा साहेब फाल्के के नाम का अवार्ड जीतना मेरे लिए बेहद गर्व की बात है, यह लम्हा मेरे लिए यादगार रहा। मुझे बेहद खुशी हो रही है और एक रिस्पांसिबिलिटी का एहसास भी बढ़ गया है। अब हमें और बेहतर काम करना है और दर्शकों की उम्मीद पर खरे उतारना है।”

गौरतलब है कि जय प्रकाश मिश्रा के निर्देशन में बनी चर्चित शार्ट फ़िल्म “गुड मॉर्निंग ईएमआई” में प्रत्यूष मिश्रा ने अपनी बेमिसाल अदाकरी दिखाई थी। इस फ़िल्म को कई राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय पुरुस्कारों से भी नवाजा गया और अब वह पीएसजे मीडिया विज़न के बैनर तले बन रही फिल्म “भाभी मां” में मेन लीड रोल निभा रहे हैं। इस फ़िल्म को भव्य रूप से बनाया जा रहा हैं जिसका फर्स्ट लुक लांच होते ही सुर्खियों में आ गया है। आपको बता दें कि प्रत्यूष मिश्रा न केवल एक वर्सटाइल एक्टर हैं बल्कि एक सफल निर्माता भी हैं। भाभी मां निर्माता प्रत्यूष सुमित जय की तिकड़ी द्वारा प्रोड्युस की जा रही है। मुम्बई में प्रत्यूष मिश्रा फ़िल्म भाभी मां की शूटिंग एक भव्य सेट पर कर रहे है। इस फ़िल्म के हीरो प्रत्यूष मिश्रा हैं जबकि हीरोइन रानी चटर्जी और सोनालिका प्रसाद हैं।

फैमिली ड्रामा फ़िल्म “भाभी मां” पीएसजे मीडिया विज़न की एक ग्रैंड प्रेजेंटेशन है। बेहतरीन म्यूज़िक से सजी यह एक साफ सुथरी सामाजिक फैमिली फ़िल्म है जिसमें दर्शकों को मनोरजंन के साथ साथ एक सन्देश भी दिया जाएगा। प्रत्यूष मिश्रा इस फ़िल्म को लेकर बेहद उत्साहित हैं

प्रत्यूष मिश्रा का कहना है कि भाभी मां एक ऐसी फिल्म है जो दर्शकों को झिंझोड़ कर रख देगी। दादा साहेब फाल्के आइकॉन अवार्ड मिलना मेरे लिए गौरवांवित होने की बात है और मैं इस सम्मान की हमेशा कद्र करुंग।

जिलाधिकारी पटना को शिक्षा मंत्री विजय कुमार चौधरी ने किया सम्मानित

न्यूज़ डेस्क –  जिलाधिकारी पटना डॉ चंद्रशेखर सिंह को मैट्रिक, इंटर की परीक्षा के सफल संचालन हेतु एसकेएम हॉल में आयोजित मेधा दिवस समारोह 2021 में मा. मंत्री, शिक्षा विभाग, बिहार, श्री विजय कुमार चौधरी के कर कमलों द्वारा सम्मानित किया गया।

 

 

 

एयरपोर्ट पर उतरने वाले विदेशी यात्रियों की सतत निगरानी रखने का दिया निर्देश

न्यूज़ डेस्क –  प्रमंडलीय आयुक्त पटना  संजय कुमार अग्रवाल ने कोरोना संक्रमण की आशंका को देखते हुए सुरक्षात्मक एवं एहतियाती उपाय के तहत जयप्रकाश नारायण अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा पटना का निरीक्षण किया तथा एयरपोर्ट अथॉरिटी एवं जिला प्रशासन की टीम के साथ बैठक की।

कोरोना संक्रमण के संभावित खतरे को रोकने तथा एहतियाती उपाय के तहत आयुक्त ने विदेश से आने वाले यात्रियों पर सतत निगरानी रखने तथा उनके कोरोना टेस्ट एवं टीका संबंधी कागजातों का प्रभावी निरीक्षण करने का निर्देश दिया है ताकि बाहर से आने वाले यात्रियों के कारण प्रदेश में संक्रमण का खतरा ना हो तथा लोग सुरक्षित रहें।

यद्यपि एयरपोर्ट पर यात्रियों के लिए कोरोना टेस्टिंग एवं टीकाकरण की व्यवस्था की गई है । आयुक्त के निर्देश पर स्वास्थ्य विभाग की टीम कोरोना टेस्टिंग एवं टीकाकरण हेतु कैंप कर रही है तथा प्रतिदिन उक्त कार्य सतत रूप से जारी हैं।

आयुक्त ने विदेश से आने वाले यात्रियों का कोरोना टेस्टिंग एवं टीकाकरण संबंधी कागजातों का निरीक्षण करने का निर्देश दिया है। साथ ही स्थानीय यात्रियों के कागजातों का भी रैंडम चेकिंग करने का निर्देश दिया है ताकि एयरपोर्ट पर उतरने वाले बाहर के यात्रियों के कारण लोगों के बीच कोरोना के संबंधित किसी प्रकार का खतरा ना हो।

आयुक्त ने डीएम पटना को एयरपोर्ट अथॉरिटी से समन्वय बनाते हुए हवाई अड्डा पर टेस्टिंग एवं टीकाकरण कार्य का लगातार मॉनिटरिंग कर प्रतिदिन सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया है। उन्होंने हवाई अड्डा पर प्रतिदिन उतरने वाले यात्रियों की संख्या का आकलन करते हुए टीम गठित करने तथा उन्हें आवश्यक संसाधन के साथ प्रतिदिन सक्रिय एवं तत्पर रखने का निर्देश दिया है। साथ ही प्रतिदिन का रिपोर्ट प्राप्त करने का भी निर्देश दिया है।


आयुक्त ने कोरोना संक्रमण की आशंका को देखते हुए लोगों को सावधानी बरतने तथा सजग एवं सतर्क रहने की अपील की है। उन्होंने लोगों से मास्क / सैनिटाइजर का अनिवार्य प्रयोग करने को कहा है।

बैठक में विमानपत्तन निदेशक श्री वी सी एच नेगी, जिलाधिकारी पटना डॉ चंद्रशेखर सिंह सिविल सर्जन पटना डॉक्टर विभा सिंह अपर समाहर्ता जनरल श्री विनायक मिश्रा सहित एयरपोर्ट एवं जिला प्रशासन के कई अन्य अधिकारी मौजूद थे।

मंडल कारा में छापेमारी से हड़कंप, कई आपत्तिजनक सामान हुआ बरामद

न्यूज़ डेस्क:-  बिहार के खगड़िया मंडल कारा में आज अहले सुबह से हुई छापेमारी से जेल में हड़कम्प मच गया।

जिले के एसपी अमितेश कुमार और सदर SDM धर्मेंद्र कुमार की अगुवाई में जेल के कई कैदी वार्डों की आज तलाशी ली गयी। जिसमे कई आपत्तिजनक सामान पुलिस ने बरामद किया है। इस दौरान जिले के कई थानों की पुलिस मौजूद थी।

इनसब के बीच पुलिस अधीक्षक अमितेश कुमार ने कहा कि रूटीन वर्क के तहत आज जेल में छापेमारी की गई है। बीच-बीच मे यह कार्रवाई होनी जरूरी है। पुलिस को बहुत बड़ी सफलत नहीं मिली है। जेल में सबकुछ सामान्य चल रहा है।

जातीय जनगणना कराने से नहीं होगा मतभेद, तेजस्वी

न्यूज़ डेस्क:- बिहार में अलग से जातीय जनगणना कराने के लिए विपक्ष के प्रतिनिधिमंडल गुरुवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से विधानसभा के उनके कक्ष में मिला| विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव ने कहा कि नीति आयोग की रिपोर्ट भी बताती है कि बिहार में सबसे अधिक करीब 52% आबादी गरीब है| जातीय जनगणना से यह जानकारी मिलेगी कि कौन सी  आबादी अधिक पीछे हैं, जिन्हें आगे लाने के लिए अलग से योजनाएं बनेंगी| यह बात गलत है कि जातीय जनगणना से कोई मतभेद पैदा होगा|

उन्होंने कहा कि हमलोगों ने पहले भी मुख्यमंत्री से आग्रह किया था कि केंद्र जातीय जनगणना नहीं कराता है तो राज्य सरकार अपने खर्च से इसे कराए| मुख्यमंत्री से भी इसको लेकर सर्वदलीय बैठक बुलाने की बात कही थी, कहा कि जातीय जनगणना तो तय है,पर कैसे होगी इसका निर्णय सर्वदलीय बैठक में होगा| सीएम से मिलने वालों में तेजस्वी यादव के आलावा तेजप्रताप यादव, ललित यादव, कांग्रेस के अजीत शर्मा माले के महबूब आलम, एमआईएमआईएम के अख्तरुल इमान और सीपीएम के अजय शर्मा शामिल थे|

कोविड19 जागरूकता रथ और सांस्कृतिक कार्यक्रमों से लोगों को किया जा रहा जागरूक

 न्यूज़ डेस्क:- पटना, बिहार| कोविड 19 टीकाकरण और जन कल्याणकारी योजनाओं के प्रति आमजनों को जागरूक करने के उद्देश्य से सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय, भारत सरकार के रीजनल आउटरीच ब्यूरो पटना द्वारा बिहार के 18 जिलों में जागरूकता रथ चलाया जा रहा है। इसी क्रम में आज मुजफ्फरपुर जिले के कुढ़नी प्रखंड के विभिन्न पंचायतों में जागरूकता रथ चलाया गया। ब्यूरो के क्षेत्रीय प्रचार अधिकारी पवन कुमार सिन्हा एवं विभागीय कलाकार आरती झा की मौजूदगी में आज बसौली पंचायत स्थित मोरनिस्फ गांव में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम को देखने के लिए सैकड़ों की संख्या में लोग एकत्रित हुए।

लोगों को संबोधित करते हुए क्षेत्रीय प्रचार अधिकारी पवन कुमार सिन्हा ने कहा कि इस जागरूकता रथ और सांस्कृतिक कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य कोविड19 टीकाकरण के प्रति लोगों को जागरूक करना और केंद्र सरकार की योजनाओं के बारे में लोगों को जागरूक करना है। उन्होंने कहा कि जिन लोगों ने अभी तक टिका नहीं लिया है, जहां पर टीकाकरण न्यूनतम रहा है, वैसे लोगों को जागरूक करने के लिए जागरूकता रथ विभाग द्वारा चलाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं जागरूकता रथ, लोगों को जागरूक करने का एक सशक्त माध्यम है। इससे लोगों को सीधा संदेश प्रभावी तरीके से दिया जा रहा है। कोविड-19 के तीसरी लहर को देखते हुए इस तरीके के जागरूकता कार्यक्रमों के दूरगामी प्रभाव देखने को बिहार में मिलेंगे।

कुढ़नी प्रखंड के राजकीय इंटर कॉलेज में भी सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जहां स्कूल के छात्र-छात्राएं और शिक्षक मौजूद थे।  दोनों कार्यक्रम स्थलों पर आमजनों को 2 गज की दूरी अपनाने, बार-बार हाथ धुलने और मास्क पहनने जैसी आवश्यक कोविड-19 नियमों के पालन करने की बात कही गई। इसके साथ ही लोगों से कोविड-19 टीकाकरण करवाने को भी जागरूक किया गया।

मंत्रालय के पंजीकृत सांस्कृतिक दल दरभंगा के जहांगीर कव्वाल एवं नूरजहां की टीम ने कोविड-19 टीकाकरण से जुड़े कई कव्वाली प्रस्तुत किए। कव्वाली के माध्यम से ही उन्होंने लोगों को कोविड-19 टीकाकरण और कोविड-19 नियमों के बारे में लोगों को जागरूक किया।
सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय, भारत सरकार के रीजनल आउटरीच ब्यूरो (आरओबी), पटना द्वारा 22 नवंबर को राज्य के 18 जिलों के लिए 7 जागरूकता रथों को रवाना किया गया था। कोविड 19 टीकाकरण एवं अन्य जन-कल्याणकारी योजनाओं के प्रचार-प्रसार हेतु चलाए जा रहे जागरूकता रथ को मुख्य रूप से अल्पसंख्यक, नक्सल प्रभावित, सीमावर्ती, एस्पीरेशनल जिलों में तथा जहां कम टीकाकरण हुए हैं, वहां चलाया जा रहा है। मंत्रालय के पंजीकृत सांस्कृतिक दलों के द्वारा लगभग 140 जगहों पर जागरूकता कार्यक्रमों का भी आयोजन किया जा रहा है। जिन 18 जिलों में जागरूकता रथ और सांस्कृतिक दलों के कार्यक्रम हो रहे हैं, उनमें औरंगाबाद, अरवल, सीतामढ़ी, पूर्वी चंपारण, पश्चिमी चंपारण, वैशाली, मुजफ्फरपुर, दरभंगा, सुपौल, अररिया, कैमुर, रोहतास, खगड़िया, कटिहार, किशनगंज, लक्खीसराय, शेखपुरा और जमुई शामिल हैं।

पप्पू यादव मुजफ्फरपुर में आँख गवाने वाले मरीजों से मुलाक़ात कर आर्थिक मदद की और सरकार पर गंभीर आरोप लगाये

 न्यूज़ डेस्क –  मुजफ्फरपुर जिला के श्री कृष्णा मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल में आंख निकाले गए मरीजों से जाप के राष्ट्रीय अध्यक्ष पप्पू  यादव ने मुलाकात की है और उनकी समस्या सुने इस दौरान उन्हने  एक गरीब मां को दवाई के लिए आर्थिक मदद भी किया सभी मरीजों से मुलाकात कर उनकी समस्या सुनने के बाद  एसकेएमसीएच के सुपरिटेंडेंट से भी वार्ता की है ।

गौरतलब है कि कुछ दिन पहले करीब दो दर्जन लोगों का ऑपरेशन किया गया था और उसमे इन्फेक्शन होने की वजह से कई लोगों के आँखे पूरी तरह से खराब हो गयी थी ,कई  लोगों को आँखे भी निकालनी पड़ी जिसके बाद पीड़ित के घरवाले काफी परेशान थे ,बाद में सरकार की और से उन सभी पीड़ितों का इलाज सरकारी होस्पिटल में करवाया गया जो आज भी चल रहा है |

इधर पप्पू यादव आज मुजफ्फरपुर में उन सभी पीड़ितों से मिलकर उन्हें शंतावना दी और आर्थिक मदद भी |इस दौरान pappu  यादव ने सरकार की चिकित्सा व्यवथा को पूरी तरह से फेल बताते हुए कहा कि बिहार सरकार के पास किसी भी तरह के आपातकाल से निबटने की कोई तैयारी नहीं है यहाँ तक कि छोटे मोटे रोगों पर काबू पाने की कोई व्यवस्था नहीं है |