जयमाल में हर्ष फायरिंग में वार्ड पार्षद की पत्नी की गई जान

न्यूज़ डेस्क :-  जयमाल के दौरान हर्ष फुयारिंग में चली गोली से दानापुर के वार्ड 15 के पार्षद सुजित कुमार की पत्नी सन्नी कुमारी (29) की मौत हो गयी| घटना दानापुर थाना अंतर्गत सुल्तानपुर में बीते सोमवार की रात साढ़े 12 बजे हुई, वार्ड पार्षद शादी में शरीक होने गए थे, उससे उनका ममेरे-फुफरे भाई का रिश्ता है| प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक जिस वक्त लड़का-लड़की एक-दुसरे को माला पहना रहे थे, उसी समय बारात पक्ष के कुछ लोगों ने हर्ष फायरिंग शुरू कर दी| फयरिंग के दौरान ही गोली महिला के सिर में लग गयी, वह जमीन पर गिरकर छटपटाने लगी, जिसके बाद आनन–फानन में उन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया गया| इलाज के दौरान ही महिला की मौत हो गयी| सुजित दानापुर के नया टोला में रहते है

|

सन्नी को गोली लगने के बाद घर में खुशियों का माहौल मातम में तब्दील हो गया, किसी को भरोसा नही हो रहा था कि शहनाई की आवाज के बीच मातमी सन्नाटा परस जायेगा| सन्नी दो बच्चों की माँ थी, एक बेटा तीन साल और दूसरा दो साल का है| बचपन में ही बच्चों के सर से ममता की छाँव हट गयी वार्ड पार्षद सुजित की हालत खराब थी, घर के परिजन उन्हें संभाल रहे थे| पुलिस इस मामले में पवन कुमार और सुधीर कुमार को हिरासत में लिया हैं| पुलिस ने इनके पास से तीन हथियार भी बरामद किये हैं| जब्त हथियार में रायफल की 100 गोलियां और पिस्टल की 65 गोलियां शामिल है| दानापुर एएसपी सैयद इमरान मसूद ने बताया कि गिरफ्तार दोनों व्यक्ति आर्मी से रिटायर हैं| दानापुर थाने की पुलिस जब मौके पर पहुंची तो कोई यह बताने को तैयार नहीं था कि गोली किसने चलायी है| अब शादी समारोह में हुई वीडियो रिकॉर्डिंग की जाँच होगी ताकि यह पता चल सके कि वहां हथियार किन लोगों के हाथ में थे |

15 दिसंबर के बाद जिलों की यात्रा पर निकलेंगे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार

 

न्यूज़ डेस्क :-  मुख्यमंत्री नीतीश कुमार एक बार फिर जिलों की यात्रा पर निकलेंगे | 15 दिसंबर के बाद यात्रा पर निकलने की उनकी तैयारी है| मुख्यमंत्री ने विधान परिषद में पत्रकारों से बातचीत में यह जानकारी दी|

अपनी यात्रा के दौरान मुख्यमंत्री सरकार की योजनाओ की स्थिति को स्पॉट पर देखेंगे| साथ ही, लोगों से बातकर उनकी राय भी जानेंगे| वहीं, शराबबंदी को लेकर भी स्वयं लोगों को जागरूक करेंगे| मालूम हो कि पंचायत चुनाव को लेकर ग्रामीण क्षेत्रों में लागू आदर्श आचारसंहिता 15 दिसंबर को समाप्त हो रही है| इसके बाद उनकी यात्रा शुरू होगी| हालांकि इस बार की यात्रा का नाम क्या होगा के सवाल पर मुख्यमंत्री ने कहा कि यह अभी तय नहीं है| यात्रा की शुरुआत वे पश्चिम चम्पारण से करते रहे हैं, इसके पहले मुख्यमंत्री ने जिलों की 12 बार यात्राएँ की हैं| पहली बार जुलाई, 2005 में न्याय यात्रा, दूसरी बार विकास यात्रा पर वर्ष 2009 में निकले थे| उनकी 12 वीं यात्रा दिसंबर 2019 में हुई थी |

 

शराब की बिक्री जारी है, राज्य में विधि व्यवस्था पूरी तरह फेल है, दोषी बिहार सरकार, राबड़ी

न्यूज़ डेस्क:- पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी ने आज शराब बंदी कानून को लेकर सरकार को आड़े हाथों लिया। शराबबंदी कानून की विफलता के लिए सीधे राज्य सरकार को दोषी ठहराया।

विधान परिषद के अंदर और बाहर भी पत्रकारों से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि चूंकि बिहार में विधि व्यवस्था बिल्कुल चौपट है। इसलिए अपराध भी बढ़ रहे हैं और बेरोकटोक शराब की बिक्री भी हो रही है। भाजपा विधायकों के हवाले से उन्होंने कहा कि खुद सत्तापक्ष के विधायक भी सरकारी तंत्र की विफलता और सरकार शराब बिक्री बेरोकटोक जारी रहने की जानकारी दे रहे हैं। इस स्थिति में नीतीश कुमार को खुद इस्तीफा दे देना चाहिए। लेकिन नीतीश कुमार बेशर्म बने हुए हैं। सभी मोर्चे पर विफल रहने का खिताब नीति आयोग ने दे ही दिया है। अब शराब बंदी कानून की विफलता के बाद उनको निश्चित तौर पर इस्तीफा देना चाहिए।

विधान परिषद में राबड़ी देवी जमकर बरसी नीतीश कुमार पर। राबड़ी देवी ने कहा कि नीतीश कुमार को शर्म आनी चाहिए। हर तरफ शराब बिक रही है। हर जगह अपराध हो रहा है। लेकिन नीतीश कुमार को दिखाई नही देता है। कहाँ कहाँ शराब बिक रही है, सब पता है नीतीश कुमार को, ऐसे में शर्म करे नीतीश कुमार। कहा कि नीतीश सरकार शराब बरामदगी के लिए जांच का नाटक करती है, शराब माफियाओं को नहीं पकड़ती है।

अवैध शराब में संलिप्तता के आरोप में वैशाली के लालगंज के थानेदार के ठिकानों पर छापेमारी

न्यूज़ डेस्क:-  अवैध शराब में संलिप्तता के आरोप में वैशाली के लालगंज के थानेदार चंद्र भूषण शुक्ला के ठिकानों पर आर्थिक अपराध इकाई छापेमारी कर रही है|

         

EOU की टीम अवैध शराब कारोबारियों से संबंध रखने में संदिग्ध पाए गए लालगंज के वर्तमान थाना अध्यक्ष के विरुद्ध आय से अधिक संपत्ति का केस दर्ज किया। लालगंज थानेदार के खिलाफ 30 नवंबर को भ्रष्टाचार निरोधक अधिनियम के तहत केस दर्ज किया गया।

इसके बाद कोर्ट से सर्च वारंट लेने के बाद 3 ठिकानों पर आज सुबह से ही छापेमारी चल रही है। छापेमारी लालगंज थाना परिसर व आवास, छपरा शहर स्थित आवास, सिवान के रघुनाथपुर स्थित पैतृक मकान की तलाशी ले रही है।

प्रेम विवाह करना पड़ा महंगा, प्रेमी युवक और उसके चाचा को लड़की पक्ष के लोगों ने मारी गोली

न्यूज़ डेस्क :-  बिहार में अब भी सामंती और रूढ़िवादी सोच से आम लोगों की मुक्ति नहीं हो पाई है। खासकर ग्रामीण क्षेत्रों में रूढ़िवादी एवं जातीय सोच के कारण लोग अलग-अलग कुनबे में बंटे हुए हैं। अंतरजातीय विवाह की बात लोग सपने में भी नहीं सोच पाते है। जो लोग भी इस तरह की बातों को साकार करने आगे बढ़ते हैं ,उनको समाज के जातीय, रूढ़िवादी सामंती लोग अपनी गोलियों का निशाना भी बनाते हैं इसका नमूना मिला कल नालंदा जिला के सरमेरा थाना मेंप्रेम विवाह करने वाले युवक को शादी के 3 साल बाद भी लड़की पक्ष के लोगों ने घेर कर गोली मार दी।

आक्रोश में उसके चाचा को भी गोली मार दी गई। दोनों को चिंताजनक हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है। प्रेम विवाह के विवाद में नालंदा जिले के सरमेरा थाना इलाके के सिंघोल गांव में हथियारों से लैस बदमाशों ने घर में घुसकर चाचा भतीजा दोनों को गोली मार दी।

दोनों को बिहार शरीफ सदर अस्पताल लाया गया जहां से दोनों की गंभीर हालत को देखते हुए पीएमसीएच रेफर कर दिया गया। बताया जाता है कि 3 साल पहले भतीजे ने प्रेम विवाह किया था उसके बाद लड़की वालों ने मुकदमा कर दिया। इसी को लेकर दोनों परिवार के बीच रंजिश चल रही थी। इस घटना में चाचा के पेट में और भतीजे के चेहरे में गोली लगी है। फिलहाल पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी शुरू कर दी है।

मेडल जीतने के लिए मैदानों में पसीना बहाएं युवा, दीपक पुनिया

न्यूज़ डेस्क :-  ओलंपिक रेसलर और अर्जुन पुरस्कार विजेता दीपक पुनिया बुधवार की सुबह राजधानी पहुंचे। पटना एयरपोर्ट पर बीजेपी क्रीडा मंच के कार्यकर्ताओं ने उनका जमकर स्वागत किया।

दीपक पुनिया ने बताया बिहार आकर काफी अच्छा लग रहा है। पटना के लोगों ने स्वागत किया है। वहीं दीपक पुनिया ने यह भी कहा कि ओलंपिक के बाद आगे जो विश्व चैंपियनशिप है, उसके लिए उनकी तैयारी जमकर हो रही है।

उन्होंने युवाओं से भी अपील की है कि नशा छोड़ें और जो भी अपना कैरियर बनाना चाहते हैं तो मैदानों में जाएं। जमकर पसीना बहाएं। मेहनत करें, जिससे मेडल जीतकर वे देश का नाम रौशन कर सकें।

शराब की खाली बोतले मिलने के बाद नीतीश कुमार ने मुख्य सचिव और डीजीपी को विधान सभा तलब किया

 न्यूज़ डेस्क – बिहार विधानसभा सत्र के दूसरे ही दिन विधानमंडल परिसर में शराब की दर्जनों खाली बोतल बरामद होने से खलबली मच गई।
नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव तुरंत वहां पहुंचे और इस बरामदगी को सरकार के असली कामकाज का नतीजा बताया।इधर सत्ताधारी दल में भी विधान सभा परिसर में शराब की खाली बोतल मिलने से हड़कंप मच गया कोई भी अफसर या सत्ता पक्ष का नेता कुछ बोलने से भागता रहा।
कुछ दिन पूर्व ही बिहार में शराबबंदी को सफल बनाने के लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार एक ओर पुलिस अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों को शराब नहीं पीने की शपथ दिला रहे हैं. तो दूसरी ओर एनडीए विधायक दल की बैठक में भी उन्होने सभी विधायकों को  शराब नहीं पीने की शपथ दिलाई थी  लेकिन दुर्भाग्य इन सब बातों के बीच विधानसभा के शीतकालीन सत्र में विधान मण्डल परिसर  में ही शराब की खाली बोतलें मिलने के मामले ने पूरे सदन को शर्मसार कर दिया है.
इस बात की सूचना जब नेता विपक्ष तेजस्वी यादव को हुई तब वे नीतीश सरकार के शराबबंदी कानून को लेकर सवाल खड़े किए तो वही राबड़ी देवी ने इन सब के  लिए नीतीश के मंत्री से इस्तीफा देने की मांग कर दी और इस पूरे मामले की ज़िम्मेदारी नीतीश कुमार को लेने को कहा

इधर मामले की गंभीरता को देखते हुए नीतीश कुमार ने मुख्य सचिव और डीजीपी को विधान सभा तलब किया और  की बोतले मिलने की घटना को फोरेंसिक जाँच करवाने और मामले की हकीकत जल्द से जल्द सामने लाने को कहा ,जिसके बाद डीजीपी और मुख्य सचिव ने घटना स्थल पर जाकर मुआयना किया और जल्द ही सच्चाई सबके सामने लाने का वादा किया |

कोविड- 19 से मृत व्यक्तियों के आश्रितों को 4.00 लाख रुपये के अतिरिक्त 50,000 रुपये की राशि का भी भुगतान करने का निर्णय

 न्यूज़ डेस्क –  कोविड-19 से मृत सभी व्यक्तियों के आश्रितों को 4.00 लाख रुपये की दर से अनुग्रह अनुदान की राशि का भुगतान माह- मार्च, 2021 से बिहार सरकार द्वारा किया जा रहा है।  मुख्यमंत्री, बिहार द्वारा इस हेतु मुख्यमंत्री राहत कोष से राशि का भुगतान करने की शुरूआत की गयी थी तथा इससे कोविड-19 से मृत 3737 व्यक्तियों के आश्रितों हेतु कुल 149.48 करोड़ रूपये की राशि सभी जिलों में उपलब्ध करायी गयी। इसके उपरान्त राज्य सरकार ने शेष मृतकों के आश्रितों को राज्य संसाधन से आपदा प्रबंधन विभाग के अधिसूचना संख्या 2098 दिनांक 09.06.2021 द्वारा राज्य के निवासी जिनकी मृत्यु कोविड-19 से राज्य के अन्दर हो गई है, उन्हें अनुग्रह अनुदान की राशि का भुगतान करने का निर्णय लिया गया।

मुख्यमंत्री राहत कोष से अबतक कोविड-19 से 3704 मृत व्यक्तियों को 4.00 लाख की दर से कुल 148.16 करोड़ रुपये का भुगतान किया जा चुका है। इसके अतिरिक्त आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा कोविड-19 से अबतक 5111 मृत व्यक्तियों के आश्रितों को 4.00 लाख रुपये की दर से कुल 204.44 करोड़ रुपये का भुगतान किया जा चुका है एवं शेष आश्रितों को भुगतान की कार्रवाई जिला स्तर से की जा रही है। इस प्रकार अबतक बिहार सरकार के द्वारा कुल 8815 लाभुको को 352.60 करोड़ रूपये की राशि उपलब्ध करायी जा चुकी है।

गृह मंत्रालय, भारत सरकार, नई दिल्ली द्वारा कोविड-19 से मृत व्यक्तियों के आश्रितों को 50,000 रुपये की दर से अनुग्रह अनुदान का भुगतान राज्य आपदा मोचन निधि (SDRF) से करने का निर्णय लिया गया है। उक्त के आलोक में राज्य सरकार के द्वारा भी पूर्व में कोविड- 19 से मृत व्यक्तियों के आश्रितों को 4.00 लाख रुपये की दर से भुगतान की गई अनुग्रह अनुदान की राशि के अतिरिक्त 50,000 रुपये की राशि का भी भुगतान करने का निर्णय लिया गया है। इसके अन्तर्गत सभी जिलों को 8815 कोविड-19 से मृत व्यक्तियों के आश्रितों को भुगतान हेतु कुल 44.075 करोड़ रुपये आवंटित की गई है, जिसका भुगतान जिला पदाधिकारी के स्तर से किया जा रहा है।

• सभी जिलों को जिला स्तर से ही कोविड-19 से मृत व्यक्तियों के आश्रितों को अनुग्रह अनुदान की राशि का भुगतान सीधे उनके बैंक खाते में अंतरित करने का निदेश दिया गया है। अब तक कुल भुगतान की गयी राशि 396.675 करोड़ हैं।

जब्त शराब को नष्ट करने के लिए जिलाधिकारी ने दिये अधिकारियों को निर्देश

न्यूज़ डेस्क –  जिलाधिकारी डॉ चंद्रशेखर सिंह एवं वरीय पुलिस अधीक्षक श्री उपेंद्र कुमार शर्मा द्वारा शराबबंदी कानून तथा नई उत्पाद नीति का प्रभावी कार्यान्वयन सुनिश्चित कराने हेतु वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सभी अनुमंडल पदाधिकारी/ अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी /प्रखंड विकास पदाधिकारी /अंचलाधिकारी/ थानाध्यक्ष एवं अन्य संबंधित अधिकारियों के साथ बैठक की गई। बैठक में थाना स्तर पर जब्त शराब के विनष्टीकरण में तेजी लाने, होम डिलीवरी पर अंकुश लगाने तथा कार्य योजना तैयार करने, पुलिस एवं उत्पाद विभाग द्वारा छापेमारी अभियान तेज करने तथा जब्त वाहनों की नीलामी प्रक्रिया में तेजी लाने का निर्देश दिया गया। थाना स्तर पर जब्त शराब के विनष्टीकरण के मामले में निम्न थानों को विशेष ध्यान देने तथा विनष्टीकरण के लंबित प्रक्रिया को अविलंब पूरा करने का निर्देश दिया। कंकड़बाग, मालसलामी, बाईपास, दीघा ,पालीगंज, बेऊर, नौबतपुर, खगौल, बख्तियारपुर आदि थानों को विनष्टीकरण की प्रक्रिया में तेजी लाने का सख्त निर्देश दिया गया। साथ ही जप्त वाहनों को राज्यसात करने एवं नीलामी की प्रक्रिया को पूरा करने का भी निर्देश दिया गया। पटना जिला अंतर्गत नीलाम वाहनों की संख्या 696 है तथा नीलाम से प्राप्त राशि 4375 2364 है। शराबबंदी कानून के प्रभावी कार्यान्वयन हेतु पुलिस विभाग द्वारा करीब100 तथा उत्पाद विभाग द्वारा 50 की संख्या में प्रतिदिन छापेमारी सतत रूप से जारी है। नवंबर माह में 2187 छापेमारी कर 717 मामले दर्ज किए गए तथा 916 व्यक्तियों की गिरफ्तारी कर 20645.575 लीटर शराब की जब्ती की गई। 2016 से अब तक 137902 छापेमारी कर 50664 मामले दर्ज किए गए तथा 69696 व्यक्तियों की गिरफ्तारी कर 1373699.568 लीटर शराब की जब्ती की गई। बैठक में सभी एसडीओ एवं एसडीपीओ को होम डिलीवरी पर अंकुश लगाने हेतु कार्य योजना तैयार कर भेजने का निर्देश दिया गया ताकि प्रभावी क्रियान्वयन किया जा सके। शराबबंदी अभियान के प्रभावी क्रियान्वयन एवं सूचना/ शिकायत देने हेतु टोल फ्री नंबर जारी किया गया है जिसका नंबर है 15545/18003456268 है। बैठक में अधिकारियों को शिकायत पर त्वरित कार्रवाई करने का निर्देश दिया। बैठक में डीपीएम जीविका एवं डीपीओ आईसीडीएस को ग्रामीण क्षेत्रों में जीविका दीदी एवं आंगनवाड़ी वर्कर को सक्रिय कर जागरूकता अभियान तेज करने तथा लोगों को जागरूक एवं प्रेरित करने का निर्देश दिया। साथ ही शहरी क्षेत्रों में भी शराबबंदी कानून के बारे में जानकारी देने तथा लोगों को जागरुक एवं प्रेरित करने को कहा। बैठक में एसपी ट्रैफिक श्री डी अमरकेश, एस पी ग्रामीण श्री विनीत कुमार सभी अनुमंडल पदाधिकारी सभी अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सभी अंचलाधिकारी सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं सभी थानाध्यक्ष वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से संबद्ध थे।

सेवानिवृत्त रेलकर्मियों का “समापक भुगतान एवं विदाई समारोह” का आयोजन

न्यूज़ डेस्क –  पूर्व मध्य रेल, दानापुर मंडल द्वारा आज दिनांक 30.11.2021 को नवम्बर- 2021 माह, में सेवानिवृत्त हुए रेलकर्मियों का, दानापुर मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय के सभागार में “समापक भुगतान एवं विदाई समारोह” का आयोजन किया गया।


इसमें मंडल के 14 सेवानिवृत्त रेलकर्मचारियों को मंडल रेल प्रबंधक/दानापुर, श्री प्रभात कुमार द्वारा अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम की शुरुआत वरीय मंडल कार्मिक अधिकारी ने किया। उन्होंने समापक भुगतान का विस्तृत विवरण प्रस्तुत किया।


मंडल रेल प्रबंधक ने अपने संबोधन में, सेवानिवृत्त रेल कर्मचारियों के स्वस्थ्य एवं समृद्ध जीवन की कल्पना की तथा कहा कि रेल प्रशासन भविष्य में भी उनकी सेवा के लिए सदैव तत्पर रहेगा। कार्मिक विभाग व लेखा विभाग के द्वारा समय से किये गए समापक भुगतान के लिए, सराहना की।
वहीं मुख्य चिकित्सा अधिकारी, दानापुर द्वारा कर्मचारियों को स्वास्थ्य संबंधित जानकारी दी गई तथा स्वस्थ जीवन की शुभकामनाएं दी। इस मौके पर अपर मंडल रेल(इन्फ्रा) सहित मंडल के सभी शाखा अधिकारी तथा यूनियन एवं एसोसिएशन के पदाधिकारी उपस्थित हुए।