न्यूज़ डेस्क:- बिहार विशेष निगरानी विभाग की टीम कटिहार के अफसर कॉलोनी स्थित बिहार सरकार के खनन विभाग के ओएसडी मृत्युंजय कुमार के रिश्तेदार धनंजय कुमार और महिला मित्र रत्ना चटर्जी के आवास पर आय से अधिक सम्पत्ति मामले में छापेमारी कर रही है। छापेमारी सुबह से ही शुरू हो गई थी।
खान एवं भूतत्व विज्ञान प्रौद्योगिकी मंत्री जनक राम के ओएसडी मृत्युंजय कुमार के कटिहार स्थित ऑफिसर कॉलोनी में निगरानी विशेष शाखा इकाई की टीम ने छापेमारी की।
खनन विभाग के मंत्री के विशेष कार्य पदाधिकारी मृत्युंजय कुमार सिंह के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति के मामले में पटना, कटिहार एवं अररिया में एक साथ छापेमारी की जा रही है।
विशेष निगरानी शाखा के एएसपी सुधीर कुमार के नेतृत्व में ये छापेमारी जारी है बड़े मात्रा में नगदी और सोने के आभूषण सोने की बिस्किट एवम कई कागजात की भी बरामदगी की खबर आ रही है ।
साथ ही साथ रत्ना चटर्जी जो ओएसडी धनंजय कुमार की महिला मित्र है , उनके आवास पर ही अहले सुबह से छापेमारी में सोने की बिस्किट , 30 लाख नगद सहित कई प्रॉपटी के कागजात बरामदगी की पुष्टि विजिलेंस डीएसपी ने की है।