सम्राट ने नीतीश को दी चुनौती, विधानसभा भंग कर करा लें चुनाव, जमानत जब्त कराएंगे

शहीद दिवस के मौके पर भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी शुक्रवार को अपनी नई टीम के सदस्यों के साथ सप्तमूर्ति पहुंचे, जहां सभी ने शहीदों की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर नमन किया और श्रद्धांजलि दी।

इस मौके पर आयोजित श्रद्धांजलि सभा में विधानमंडल दल के नेता प्रतिपक्ष विजय कुमार सिन्हा, भाजपा के प्रदेश संगठन महामंत्री भीखूभाई दलसानिया सहित भाजपा के कई विधायक और विधान पार्षद उपस्थित रहे तथा शहीदों को नमन किया।

भाजपा अध्यक्ष श्री चौधरी ने यहां पत्रकारों से चर्चा करते हुए कहा कि कांग्रेस के नेता राहुल गांधी को पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी के पुत्र होने मात्र से सत्ता नहीं मिलने वाली है। इसके खिलाफ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने अभियान प्रारंभ किया है। उन्होंने जोरदार तरीके से कहा कि देश में अब ने तुष्टिकरण चलेगा और नहीं परिवारवाद चलेगा।

इस दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर भाजपा नेता ने जमकर निशाना साधा। उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को चुनौती देते हुए कहा कि अगर उनमें हिम्मत है तो विधानसभा भंग कर चुनाव करा लें, उनकी जमानत जब्त करा देंगे। लोकसभा चुनाव बाद में होगा।

उन्होंने कहा की मुख्यमंत्री की याददाश्त और खराब हो गई है। उन्होंने नीतीश को संबोधित करते हुए कहा कि कल अविश्वास प्रस्ताव पर पीएम खुद सदन में बोल रहे थे, लेकिन मुख्यमंत्री शायद यह भूल गए। उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि अब उनकी चिंता करनी पड़ेगी।

उन्होंने दावा करते हुए कहा कि भाजपा की नई टीम नए जोश के साथ नीतीश कुमार को राजनीतिक तौर पर समाप्त करने के लिए तैयार है और 2024 और 2025 की लड़ाई भाजपा जीतेगी।

भाजपा नेता ने कहा कि नीतीश कुमार अनपॉपुलर और अप्रासंगिक हो गए हैं। उन्होंने दावा के साथ कहा कि जदयू का आने वाले चुनाव में खाता भी खुलने वाला नहीं है।

उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार भाजपा की कृपा से ही बढ़े थे और अब भाजपा ही कृपा करेगी और वे शून्य पर आउट होंगे।

लोकसभा में राहुल गांधी के फ्लाइंग किस के मुद्दे पर पत्रकारों द्वारा पूछे जाने पर श्री चौधरी ने कहा कि यह दुर्भाग्यपूर्ण है। उन्होंने कहा कि श्री गांधी ने लोकतंत्र को शर्मसार किया हैं। लोकतंत्र में महिला का अपमान किया है। उन्होंने कहा कि लोअर कोर्ट और हाई कोर्ट अहमदाबाद ने जो सदस्यता खत्म करने का फैसला दिया था वह ठीक ही था। ये उस लायक नहीं कि लोकसभा में बैठे।

एक प्रश्न के उत्तर में उन्होंने कहा कि अविश्वास प्रस्ताव के चर्चा के दौरान गृह मंत्री ने मणिपुर को लेकर विस्तृत बात रखी। उन्हीं के पास लॉ एंड ऑर्डर का प्रभार है। प्रधानमंत्री जी ने पूरे देश के मुद्दे को बताया।

नेता प्रतिपक्ष विजय कुमार सिन्हा ने शहीद दिवस के अवसर पर कहा की हम सभी को उनके जीवन से सीख लेने की जरूरत है l देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शहीदों के अरमानों को पूरा करने में लगे l भारत फिर से विश्व गुरु बनने की ओर अग्रसर है l

You may have missed