दिवंगत विधायक अभय सिंह का सपना साकार, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को आभार व्यक्त-सुमित सिंह

न्यूज़ डेस्क:- बिहार सरकार के मंत्री सुमित कुमार सिंह  ने कहा कि जमुई का बहुप्रतीक्षित सपना पूरा होने जा रहा है। 14 दिसम्बर को बिहार के यशस्वी मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जमुई मेडिकल कॉलेज की आधारशिला रखेंगे। इससे जमुई जिला एवं अंग क्षेत्र की बड़ी आबादी को प्रथम श्रेणी की स्वास्थ्य सुविधा शीघ्र मिल पाएगी। जमुई के दिवंगत लोकप्रिय विधायक  के बड़े भाई अभय सिंह के सपनों को आकार मिलने जा रहा है। हर परिस्थिति में जमुई जिला में विश्वस्तरीय मेडिकल कॉलेज बने, वह अंतरराष्ट्रीय मानकों के अनुरूप संचालित हो, यह सुनिश्चित करना हमारा पुनीत लक्ष्य है। बिहार के दूरदर्शी मुख्यमंत्री नीतीश इसको सरजमीं पर आकार दे, साकार कर रहे हैं, इसके लिए जमुई जिला समेत सभी अंग क्षेत्रवासियों की ओर से उन्हें आभार व्यक्त किये|

जमुई मेडिकल शिक्षण एवं सेवा के मामले में पटना और देवघर पर निर्भर था। यहां से पटना मेडिकल कॉलेज अस्पताल की दूरी 170 किमी से अधिक है। लिहाज़ा किसी भी आपात स्थिति में बहुत मुश्किल होती थी। इसके साथ ही जमुई मेडिकल कॉलेज खुल जाने से जमुई जिला और अंग क्षेत्र समेत बिहार के प्रतिभाशाली छात्र-छात्राओं को मेडिकल की पढाई के लिए कहीं बाहर के राज्यों में जाने की आवश्यकता नहीं होगी साथ ही मेडिकल शिक्षा के प्रति लोगों का रुझान भी बढ़ेगा। कॉलेज के खुलने से सरकारी स्तर पर मेडिकल एजुकेशन, पारा मेडिकल ट्रेनिंग, लैब तकनीशियन, ऑटी असिस्टेन्ट, रेडियोलॉजी असिस्टेन्ट आदि की पढ़ाई यहां शुरू हो सकेगी। मेडिकल कॉलेज का खुलने से स्थानीय स्तर पर रोजगार की संभावनाएं बहुत बेहतर होगी। इससे प्रत्यक्ष एवं अप्रत्यक्ष रोजगार के नए अवसर भी सृजित होंगे। जमुई के हज़ारों युवाओं को सम्मानजनक बेहतर रोज़गर के अवसर अपने गृह क्षेत्र में उपलब्ध होंगे, जिससे उन्हें जीवनयापन के लिए बाहर पलायन नहीं करना होगा|

आगामी 14 दिसम्बर को मुख्यमंत्री जी विडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए जमुई मेडिकल कॉलेज का शिलान्यास करेंगे, इसके लिए सभी जमुई जिला एवं अंग क्षेत्रवासियों को हार्दिक बधाई| हम सबों को पूर्ण विश्वास है कि यह कॉलेज बिहार में मेडिकल शिक्षा को नए आयाम पर ले जाने में एक महत्वपूर्ण कड़ी साबित होगा। हम सब लंबे अरसे से यह प्रस्ताव मुख्यमंत्री जी के समक्ष जमुई जिला के मांग पत्र के रूप में रख रहे थे। उन्होंने इस पर सहानुभूतिपूर्वक विचार कर संसाधनों की समुचित व्यवस्था होने के बाद जमुई मेडिकल कॉलेज के मांग पर मुहर लगाई थी।

रिपोर्ट:- प्रतिमा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed