उर्जा संरक्षण पर आयोजित राज्य स्तरीय पेंटिंग प्रतियोगिता में तस्मिया निगार और कुरण कुमार बने विजेता
न्यूज़ डेस्क:- ऊर्जा मंत्रालय और ऊर्जा दक्षता ब्यूरो द्वारा ऊर्जा संरक्षण को बढ़ावा देने के लिए एक से दस दिसंबर तक पटना सहित राज्य के विभिन्न जिलों में ‘आजादी का अमृत महोत्सव’ के तहत उर्जा संरक्षण पर आयोजित राज्य स्तरीय पेंटिंग प्रतियोगिता के वर्ग ‘A’ में संत माइकल्स हाई स्कूल, दीघा,पटना की तस्मिया निगार प्रथम, संस्कार पब्लिक स्कूल शेखपुरा के अंश राज को द्वितीय और नोट्रेड्रम अकेडमी,मुंगेर की प्रांजलि राज को तृतीये पुरस्कार प्राप्त हुआ।
वहीँ वर्ग ‘B’ में किलकारी बिहार, बाल भवन, पटना के करण कुमार ने पहला स्थान प्राप्त किया है। दूसरे स्थान पर संत पॉल हाई स्कूल, बगमाली, हाजीपुर की सुरभि सूर्या रही जबकि लोइ यला हाई स्कूल, कुर्जी, पटना के शम्स अली को तीसरा स्थान प्राप्त हुआ। राष्ट्रीय जागरूकता अभियान के तहत ऊर्जा मंत्रालय और ऊर्जा दक्षता ब्यूरो द्वारा एनटीपीसी के सहयोग से आज पटना के ज्ञान भवन में पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। आयोजित पेंटिंग प्रतियोगिता में छात्रों ने बड़ी संख्या में हिस्सा लेकर ऊर्जा संरक्षण विषय पर पेंटिंग बनायी। राष्ट्रीय ऊर्जा संरक्षण दिवस हर साल देश भर में पेंटिंग प्रतियोगिताओं आदि का आयोजन करके, ऊर्जा संरक्षण के संदेश को फैलाने के लिए मनाया जाता है। ये ऊर्जा खपत को कम करने और ऊर्जा हानि को रोकने तथा हरित ऊर्जा उपयोग को बढ़ावा के लिए लोगों को प्रोत्साहित करते हैं।
रिपोर्ट :- प्रतिमा