बिहार में प्रतिदिन गिर रहे पुलों पर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने बिहार की एनडीए सरकार के शासनकाल पर तीखे प्रहार किये हैं

बिहार में पिछले 18 जून को पहला पुल गिरा और उस समय से आजतक पुल का गिरना बंद नहीं हो रहा इसको लेकर बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव लगातार सरकार के क्रियाकलाप पर ऊँगली उठाते रहे हैं ,तेजस्वी यादव ने कहा है कि कल 𝟑 जुलाई को एक साथ  𝟓 पुल गिरे और 𝟒 जुलाई यानि आज सुबह बिहार में एक और  पुल गिरा।इसतरह से 𝟏𝟖 जून से लेकर अभी तक 𝟏𝟐 पुल ध्वस्त हो चुके है।

तेजस्वी यादव ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार इन उपलब्धियों पर एकदम खा़मोश एवं निरुत्तर है। सोच रहे है कि इस मंगलकारी भ्रष्टाचार को जंगलराज में कैसे परिवर्तित करें?

सदैव भ्रष्टाचार, नैतिकता, सुशासन, जंगलराज, गुड गवर्नेंस इत्यादि पर राग अलपा दूसरों में गुण दोष के खोजकर्ता, कथित उच्च समझ के उच्च कार्यकर्ता, उन्नत कोटि के उत्कृष्ट पत्रकार सह पक्षकार तथा उत्तम विचार के श्रेष्ठ लोग अंतरात्मा का गला घोंट इन सुशासनी कुकृत्यों पर चुप्पी की चादर ओढ़ सदाचारी बन चुके है।

You may have missed