अन्तर्राष्ट्रीय नशामुक्ति दिवस पर सुपौल के एसपी ने पुलिसकर्मियों को नशा नहीं करने की दिलायी शपथ
न्यूज़ डेस्क – अन्तर्राष्ट्रीय नशामुक्ति दिवस के अवसर पर शुक्रवार को पुलिस लाइन में शपथ ग्रहण कार्यक्रम का आयोजन किया गया कार्यक्रम में सुपौल एसपी मनोज कुमार ने सभी पुलिस पदाधिकारियों एवं सिपाहियों को नशा मुक्ति के लिए शपथ दिलाया।
एसपी मनोज कुमार ने कहा कि आज का समाज नशा मुक्त होकर एक बेहतर जीवन बीता रहा है। बिहार में शराब पर प्रतिबंध लगने के बाद कई उजड़े हुए घर बस गए हैं। नशा के कारण दुर्घटनाएं होती है जिसपर काफी हद तक अंकुश लगा है।
नशा पुरे परिवार को बर्बाद कर देता है। हमसबों को नशा से परहेज करते हुए नशा नहीं करने की शपथ लेनी चाहिए ,साथ ही समाज के सभी लोगों को इसके लिए प्रेरित भी करनी चाहिए । इस मौके पर कई पुलिस पदाधिकारी मौजूद थे।