डेहरी के सीमेंट व्यवसायी हत्याकांड को रोहतास पुलिस ने सुलझाया
न्यूज़ डेस्क:- रोहतास जिले के डेहरी मुफस्सिल क्षेत्र में गत 25 नवंबर को हुए सीमेंट व्यवसायी हत्याकांड को पुलिस ने सुलझा लिया है। पुलिस का दावा है कि अवैध संबंध और पैसों में के लेनदेन के कारण हत्या हुई है। इस मामले में पुलिस ने चार लोगों को गरिफ्तार कर लिया है। एसपी आशीष भारती ने यह जानकारी पुलिस अधीक्षक कार्यालय में आयोजित प्रेस वार्ता में दी ।
बाइक पर सवार अपराधियो ने सासाराम के सपुलागंज निवासी विवाहिता निशि कुमारी उर्फ गुड़िया को गोली मारकर हत्या कर दिया गया था । उन्होंने बताया कि पुलिस द्वारा इस मामले को काफी गंभीरता से लिया गया। इस घटना में शामिल अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु विशेष टीम का गठन किया गया। विशेष टीम द्वारा इस घटना में अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी किया जा रहा था। अपराधी घटना को अंजाम देने के बाद भागे फिर रहे थे। उन्होंने बताया कि गुप्त सूचना मिली कि उक्त कांड में शामिल अभियुक्त अपने घर में छिपा हुआ है। पुलिस ने छापेमारी की और इस घटना में शामिल राजेश कुमार उर्फ लड्डू लाखनुसराय, महेंद्र कुमार, धीरज कुमार ,धनजी कुमार सभी सपोलागंज निवासी सासाराम नगर थाना को गिरफ्तार किया ।उन्होंने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्तों के पास से दो देशी कट्टा एक जिंदा कारतूस और तीन मोबाइल जप्त किया है।उन्होंने कहा कि अवैध संबंध और पैसों के लेनदेन के कारण हत्या हुई है। ज्ञात हो कि सासाराम के सफुल्लागंज निवासी सुनील कुमार की पत्नी निशी कुमारी कि 26 नवंबर को दिन-दहाड़े गोली मार कर हत्या कर दी गई थी।