हिलसा के 15 पंचायत के 215 बूथ पर एक लाख से अधिक लोग करेंगे मतदान

न्यूज़ डेस्क –  त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के नौवा चरण में होने वाले हिलसा प्रखंड में पंचायत चुनाव का प्रचार शनिवार की शाम 5:00 बजे के बाद थम गया। 29 नवंबर को होने वाले चुनाव को लेकर प्रशासनिक तैयारी पूरी कर ली गई है।चुनाव को लेकर मतदानकर्मियों ने अपना योगदान देने के साथ उन्हें मतदान से सम्बंधित सामग्री उपलब्ध करा दिए गए हैं।मतदान केंद्र पर भेजने के पूर्व प्रखंड विकास पदाधिकारी सह निर्वाची पदाधिकारी प्रिया कुमारी ने कर्मियों को विशेष दिशा निर्देश दिया तथा पीठासीन पदाधिकारी को मतदान केंद्र पर समय पर मतदान आरम्भ करने एव ईवीएम में त्रुटि आने पर नियंत्रण कक्ष एव उन्हें सूचना देने का निर्देश दिया।उन्होंने बताया कि हिलसा प्रखंड के पन्द्रह पंचायत में विभिन्न पदों के चुनाव के लिये सोमवार को मतदान होना है जिसके लिये हिलसा प्रखंड में कुल 215 बूथ एव एक चलंत बूथ बनाये गए हैं।निष्पक्ष व शांतिपूर्ण माहौल में चुनाव सम्पन्न कराने के लिये हिलसा प्रशासनिक तैयारी पूरी कर ली गई है। हिलसा प्रखंड के सभी बूथों पर पुलिस बलों की तैनाती की जा रही है पुलिस अधिकारी लगातार बूथ पर निगरानी करते रहेंगे।इसके अलावे मतदाताओं को बूथ पर किसी तरह की परेशानी नही हो इसके लिये बुनियादी सुविधाएं व्यवस्था पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है।चुनाव को लेकर वरीय पदाधिकारी लगातार क्षेत्र में भ्रमण कर रहे हैं।

प्रचार के अंतिम दिन विभिन्न पदों के लिए प्रत्याशियों ने झोंकी ताकत

29 नवंबर को होने वाले पंचायत चुनाव प्रचार के अंतिम दिन शनिवार को विभिन्न पद के प्रत्याशियों ने पूरी ताकत झोंक दी है। जनसंपर्क अभियान चलाकर मतदाता को अपने पक्ष में करने के लिए कोई कोर कसर नहीं छोड़ रहे हैं। सैकड़ों मोटरसाइकिल के साथ रोड शो की तो कई प्रत्याशियों द्वारा जुलूस निकाला गया। खासकर जिला परिषद, मुखिया एवं पंचायत समिति सदस्य के प्रत्याशी चुनाव प्रचार में जुटे रहे।

निवर्तमान प्रतिनिधियों की प्रतिष्ठा दांव पर :

प्रखंड में कई निवर्तमान पंचायत प्रतिनिधियों की प्रतिष्ठा दांव पर लगी हुई है। जिले के विभिन्न प्रखंड में हुए पंचायत चुनाव के आये नतीजे में अधिकांश निवर्तमान पंचायत प्रतिनिधियों को हार का मुंह देखना पड़ा है। प्रखंड में एक निवर्तमान जिला परिषद, 13 निवर्तमान मुखिया, चुनाव मैदान में मजबूती के साथ अपना भाग्य पुनः आजमा रहे हैं। सबकी निगाहें मतदान पर टिकी है।

पंचायत बार वोटरों की संख्या

पं म पु
चिकसौरा 3244 -3542
कोरावां- 3721 – 4070
असाढ़ी- 3977 – 3979
मिर्जापुर- 3605- 3879
रेंड़ी – 3479- 3779
योगीपुर- 3322- 3558
जूनियार-3746 – 3970
कावां – 4318 – 4732
कामता-3151 -3466
बारा – 2404 -2521
इंदौत- 2943-3060
अकबरपुर-3739-3989
कपसियावां-4094-4262
पूना -3565- 3695
अरपा 4207- 4487

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed