परीक्षा में बेहतर प्रदर्शन करने वाले दो छात्रों को दिया गया एंड्रॉयड मोबाइल
सोमवार को शहर के स्टेशन रोड स्थित होल केमिस्ट्री क्लास में नालंदा के ब्रांड एंबेसडर डा आशुतोष कुमार मानव के हाथो बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के द्वारा इंटरमीडिएट बोर्ड में नालंदा से 462 अंक लाकर दूसरा स्थान लाने वाले संजीव कुमार एवं 455 अंक लाने वाले प्रिंस कुमार को एंड्राइड मोबाइल देकर सम्मानित किया गया . इस दौरान कोचिंग के संचालक शशि भूषण कुमार ने बताया कि दोनों छात्र हमारे कोचिंग में पढ़ते थे जहां एक ने जिला में दूसरा स्थान लाया है तो दूसरे ने भी बहुत बेहतर अंक लाया है वैसे मैं दोनों को एंड्राइड मोबाइल देकर सम्मानित किया जा रहा है, साथ में उन्होंने कहा कि भले ही प्रिंस कुमार ने 455 अंक इंटरमीडिएट बोर्ड में लाया है लेकिन जेईई मेंस के परीक्षा में 74% अंक लाकर उत्तीर्ण हुआ है जो हिलसा वासियों के लिए गर्व की बात है. इस मौक़े पर वक्ताओं ने कहा कि मेधावी विद्यार्थियों को पुरस्कृत करने से अन्य सहपाठियों में भी नया जोश पैदा होता है . प्रतिभा सभी में होती है लेकिन उसमें निखार तभी आता है जब प्रतिभाओं को सम्मान मिलता है . इस अवसर पर शिक्षाविद अजय कुमार, मंटू कुमार, सन्तोष कुमार पार्थ, सन्तोष कुमार समेत दर्जनों लोग मौजूद थे .