कुशल युवा प्रोग्राम के तहत इस साल दोगुने युवाओं को दी जाएगी तकनीकी शिक्षा
बिहार सरकार के श्रम संसाधन विभाग के तत्वाधान में ‘बिहार स्किल डेवलपमेंट मिशन’ के तहत संचालित कुशल युवा कार्यक्रम के छठे वर्षगांठ के अवसर पर इस साल प्रशिक्षुओं की संख्या को दोगुनी करने का संकल्प लिया जाएगा। इस मिशन के छठे वर्षगांठ के मौके पर 16 दिसंबर को ज्ञान भवन में आयोजित होने वाले कार्यक्रम में यह संकल्प लिया जाएगा। इसमें मुख्यमंत्री, उपमुख्यमंत्री, श्रम विभाग के मंत्री, मुख्य सचिव और प्रधान सचिव भी शामिल रहेंगे।
विदित हो कि प्रदेश के युवाओं के कौशल विकास और रोजगार से जोड़े जाने के लिए श्रम संसाधन विभाग, बिहार के तहत संचालित बिहार कौशल विकास मिशन निरंतर क्रियाशील है| बिहार कौशल विकास मिशन के अंतर्गत विभिन्न प्रकार के प्रशिक्षण कार्यक्रम चलाये जा रहे हैं जो श्रमिकों, युवाओं और पूर्व से विभिन्न क्षेत्रों में कार्यरत वैसे कामगार जो काम तो जानते हैं, लेकिन उनकी पहचान नहीं है| उनको विशेष पहचान दिए जाने और प्रमाणीकरण को लेकर भी प्रशिक्षण संचालित किया जा रहा है|
राज्य के युवा जो अन्य प्रदेशों में कार्य करने या भविष्य में अपने बेहतर जीविकोपार्जन के लिए जाना चाहते हैं सरकार उनके कौशल विकास और क्षमतावर्धन के लिए प्रत्येक प्रखंड में कौशल विकास केंद्र की स्थापना कर प्रशिक्षण कार्य करवा रही है|
पटना में मंगलवार को संवाददाता सम्मेलन में केवाईपी (कुशल युवा प्रोग्राम सेंटर) ऑनर्स एसोसिएशन के मुख्य संरक्षक, प्रभात कुमार सिन्हा में यह जानकारी दी।
के.वाई.पी. सेंटर ऑनर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष अरुण कुमार सिंह ने बताया कि यह बिहार सरकार का ड्रीम प्रोजेक्ट है। इसके तहत एक करोड़ युवाओं को तकनीकी शिक्षा देने का लक्ष्य रखा गया है। अबतक 12 लाख युवा इस कार्यक्रम के तहत प्रशिक्षत हो चुके हैं। इस साल प्रशिक्षुओं की संख्या दोगुनी करने का लक्ष्य रखा गया है ताकि सरकार के लक्ष्य को जल्द से जल्द पूरा किया जा सके। संवाददाता सम्मेलन में एसोसिएशन के संरक्षक अशोक कुमार सिंह, महासचिव राज सिंह, उपाध्यक्ष आशुतोष कुमार तिवारी, जितेंद्र तिवारी, संयुक्त सचिव शायरी एराम आदि मौजूद थे।