हिलसा उपकार मेें कैदियों के बीच मोटिवेशन कार्यक्रम का आयोजन कराया गया।
![](https://news4headlines.com/wp-content/uploads/2021/12/WhatsApp-Image-2021-12-06-at-11.21.47-PM-1024x768.jpeg)
न्यूज़ डेस्क :-हिलसा उपकारा में सोमवार को महानिरीक्षक कारा एवं सुधार सेवाएं पटना के निर्देश पर सिवान से आए लाफिंग बुद्धा नागेश्वर दास द्वारा उपकार हिलसा में बंदियों के बीच लाफिंग मोटिवेशन कार्यक्रम का आयोजन कराया गया। जिसमें कार्य में संसीमित बंदियों ने पूरे उल्लास के साथ भाग लिया एवं जमकर ठहाका लगाएं बंदियों के अपराधिक मानसिकता एवं अवसाद से मुक्ति एवं नशा मुक्ति हेतु लाफिंग बुद्ध ने युक्ति बताएं उन्होंने बंदियों को हंसाते हुए कहा कि हंसने से सकारात्मक सोच की प्रवृत्ति विकसित होती है। मन प्रसन्न रहता है तो इंसान अच्छा कार्य करता हैए वं नशे से भी दूर रहता है
कारा अधीक्षक मोहम्मद अजहरुद्दीन ने कहा कि लाफिंग बुद्धा नागेश्वर दास का कार्यक्रम को कैदियों ने ना सिर्फ पसंद किया बल्कि उनके बीच सकारात्मक भाग भी उत्पन्न हुए। कारा अधीक्षक यह भी कहा कि लाफिंग बुद्धा नागेश्वर दास का कार्यक्रम उपकारा में निरंतर होना चाहिए जिससे बंदी हो के भाव परिवर्तन होते रहे वहीं सहायक अधीक्षक श्री कृष्ण कुमार ने कहा कि सभी बंदियों को जीवन में हमेशा खुश रहने का पाठ पढ़ाया सभी बंधुओं ने भरपूर आनंद लिया इस मौके पर अधीक्षक मोo अजहर उद्दीन, सहायक अधीक्षक सह प्रभारी उपाधीक्षक कृष्ण कुमार रजक ,कार्यक्रम एवं सभी बंदियों ने जम के ठहाके लगाए और अपने आप का तनाव मुक्त किया।
रिपोर्ट- धनपत