हिलसा में भीमराव अंबेडकर के पुण्यतिथि पर क्विज प्रतियोगिता किया गया आयोजित
न्यूज़ डेस्क – हिलसा शहर के रेलवे स्टेशन के पश्चिम देव नगर स्थित बीपीएस पब्लिक स्कूल में बाबा साहेब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की पुण्यतिथि को सामाजिक समरसता दिवस के रूप में धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर संगोष्ठी तथा क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। बच्चे को संबोधित करते हुए स्कूल के प्राचार्य प्रवीण कुमार ने ने कहा कि डॉ बाबासाहेब एक मनीषी, नायक, दार्शनिक तथा धैर्यवान व्यक्तित्व के धनी थे। अभिशाप से मुक्ति दिलाना ही डॉक्टर साहेब का जीवन संकल्प था। बाबा साहेब का सोच था शिक्षित बनो, संगठित रहो तथा संघर्ष करो। स्कूल के संस्थापक वासुदेव प्रसाद ने कहा कि डॉक्टर भीमराव अंबेडकर जिन विपरीत परिस्थितियों का सामना कर इस मुकाम पर पहुंचे थे वह आज की युवाओं के लिए अनुकरणीय हैं। उन्होंने छात्र तथा छात्राओं से आह्वान किया कि बाबासाहेब के पद चिन्हों पर चलकर समाज तथा राष्ट्र के लिए कुछ करने की जरूरत है। इस दौरान दो दर्जन से अधिक बच्चे को क्विज प्रतियोगिता में बेहतर करने वाले को पुरस्कृत कर सम्मानित किया गया।