बिहार में बगैर शराब का सेवन किये 9 लोग गए जेल ,यूपी से बिहार आ रहे थे
न्यूज़ डेस्क – एक बोतल शराब ने नौ दोस्तो को जेल पंहुचा दिया है मामला थोड़ा अजीबो गरीब है लेकिन यह सच है
बता दे नौरंगिया थाना वाहन जांच कर रही थी उसी दौरान यूपी से लौट रही बरात से एक स्कार्पियो में नौ दोस्त सवार थे किसी ने शराब नही पी थी लेकिन एक बोतल शराब कार में छुपा कर रख ली थी
योजना थी कि शाम में सभी साथी एक साथ जाम लड़ाते लेकिन हो न सका उसके पहले ही ये लोग हत्थे चढ़ गए
इधर पुलिस भी काफी परेशान थी स्कार्पियो से एक बोतल शराब बरामद हुई और नौ साथी एक साथ है उसमें भी किसी ने शराब नही पी थी ऐसी सूरत में किसे जेल भेजा जाए किसे छोड़ा जाय अंत मे पुलिस ने सभी को शराब रखने और शराब बेचने की धारा लगाकर जेल भेज दिया है यह मामला चर्चा का विषय बना हुआ है।
गौरतलब है कि सेमरा से कल देर शाम एक बारात यूपी गई थी जिसमे एक स्करपियो मे नौ साथी भी गए थे आने के क्रम में सभी ने शाम में पीने के लिए एक बोतल शराब खरीद ली थी जांच के दौरान मदनपुर चेकपोष्ट पर सभी गिरफ्तार कर लिए गए और एक बोतल शराब ने सभी 9 लोगों को पहुंचा दिया जेल, एक बोतल शराब 700ml का था,
नौरंगिया थाना अध्यक्ष विनय कुमार मिश्रा ने बताया कि यूपी से सोमवार को एक गाड़ी आ रही थी जिसमें 9 लोग सवार थे संदेह के आधार पर गाड़ी को सर्च किया गया जिसमें एक रॉयल स्टेज का 750 ml की भरी हुई बोतल बरामद हुई।