करायपसुराय प्रखंड में ओमिक्रोन खतरे के बीच गाइड लाइन की उड़ाई जा रही धज्जियां, लोग नहीं लगा रहे मास्क रहें हैं
न्यूज़ डेस्क:- कोरोनावायरस के नए वेरिएंट ओमिक्रोन खतरे को देखते हुए केंद्र सरकार के द्वारा प्राय: सभी राज्य सरकार की जारी गाईड लाईन की धज्जियां उड़ाई जा रही है। जानकारी के अनुसार कोरोनावायरस के नए वैरीएंट ओमिक्रोन के खतरे को देखते हुए विश्व स्वास्थ संगठन ( डब्ल्यू हेल्थ ऑर्गेनाइजेशन) ने एशिया प्रशांत देशों के इसके प्रति आगाह किया है। इस वायरस की गंभीरता को देखते हुए केंद्र सरकार ने प्रायः सभी प्रदेश सरकारों के लिए नई गाइड लाइन लगभग 10 दिन पूर्व जारी किया है।
नालंदा के करायपसुराय प्रखंड के प्राय: सभी जगहों, कोचिंग संस्थान, विभिन्न विद्यालयों, धार्मिक स्थलों, बाजारों में आम लोगों के द्वारा खुलेआम धज्जियां उड़ाई जा रही है। प्रत्येक जगहों पर युवकों, महिलाओं, छात्र-छात्राओं, बच्चों तथा वृद्ध लोगों को खुलेआम बिना मास के इन स्थलों पर देखा जा सकता है। बाजारों में लोगों के द्वारा इस तरह मेला लगाया जाता है मानो कोरोना रूपी वायरस गायब हो गया हो। वहीं दूसरी ओर इसके द्वारा अनुपालन कराने में स्थानीय थाना पुलिस समेत प्रशासनिक अधिकारी जिनके कंधे पर कोरोना गाईड लाईन फ्लो करवाने की जिम्मेवारी होती है वे इसकी अनदेखी कर बेपरवाह होकर तमाशा देखने में लीन हैं। ऐसी आशंका व्यक्त की जा रही है कि कहीं यह लापरवाही करायपसुराय प्रखंड की जनता को भारी न पड़ जाए।
रिपोर्ट :- प्रतिमा