रामनगर प्रखण्ड में जीविका द्वारा “दीदी की रसोई ” का किया गया उद्घाटन|
न्यूज़ डेस्क:- बगहा पश्चिमी चंपारण के रामनगर प्रखण्ड के मधुबनी गाँव के अनुसूचित जाति आवासीय विद्यालय में जीविका द्वारा “दीदी की रसोई ” का किया गया उद्घाटन, जिसका उद्घाटन बगहा SDM दीपक मिश्रा ने फीता काट कर किया| जीविका द्वारा संचालित इस रसोई का शुभारम्भ रत्ना प्रिया प्रखण्ड परियोजना प्रबंधक के नेतृत्व में किया गया।
बगहा अनुमण्डल पदाधिकारी दीपक मिश्रा ने पुरे विद्यायल का निरिक्षण किया, और सभी बच्चों से मिले, और बच्चों का हौसला बढ़ाया और कहा कि जीविका के इस पहल से बच्चों को सुविधा के साथ भोजन भी मिलेगा ।साथ ही पढ़ाई पर विशेष ध्यान देना होगा ताकि बच्चों का भविष्य उज्ज्वल हो।
दीदी की रसोई में 15 महिलाओ को रोजगार भी जीविका द्वारा दिया गया| आप कों बता दे की पुरे बिहार मे 14 स्कूलों की सूची जारी की गई थी| जिसमे आज रामनगर के मधुबनी के अनुसूचित जन जाती आवासीय विद्यालय मे “दीदी की रसोई”की प्रथम शुरुआत की गई|
रिपोर्ट :- प्रतिमा